Advertisement

सलमान और कपिल पर चढ़ा 'नागिन' का जहर, TRP में रह गए पीछे

'नागिन 2' को पिछले सीजन में जबरदस्त सफलता मिली थी और इस बार भी कहानी खुद को दोहरा रही है. 'नागिन' दूसरी पारी के साथ ही टीआरपीके टॉप पर है...

'नागिन 2' 'नागिन 2'
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

साल के 42वें हफ्ते ( 15 से 21 अक्टूबर के बीच) की Barc टीवी शोज की रेटिंग में कई पुराने शोज को पीछे छोड़ते हुए 'नागिन' फिर टॉप पर है.

जी हां, 'नागिन' को सीजन 2 में भी पहले की तरह शुरुआत से ही सफलता मिल रही है. पिछले हफ्ते भी यह टीआरपी में टॉप पर थी तो इस बार भी इसका जादू बरकरार रहा है.

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि इस हफ्ते की टक्कर में 'नागिन' के आगे के कई बड़े नाम थे. कपिल शर्मा को टीवी की दुनिया के स्टार हैं ही. वहीं 'कुमकुम भाग्य' भी लगातार कई हफ्तों तक इस लिस्ट में टॉप पर था. दिव्यांका त्रिपाठी का 'ये हैं मोहब्बतें' दर्शकों के बीच खासा पॉपुलर है लेकिन 'नागिन' के आगे यह भी नहीं टिक पाया.

तो जानते हैं कि लेटेस्ट रेटिंग में किस शो को टॉप-5 में कौन-सी पोजिशन मिली है-

5. साथ निभाना साथिया
गोपी बहू की लाइफ के ट्विस्ट कम होते नहीं और दर्शकों को अपने साथ बांधे रखते हैं. तभी तो टॉप पर भले ही ये शो न रहे लेकिन तीसरी से पांचवीं रैंक इसके पास रहती ही है. बहरहाल ताजा रेटिंग में ये 5वें नंबर पर है.

4. ये हैं मोहब्बतें
इशिता की प्यारी-सी मुस्कान भले ही दर्शकों ने बीच में कुछ समय के लिए भुला दी थी. रमन और इशिता की दोबारा शादी का अच्छा क्रेज है. और इसी के साथ शो चौथी रैंक पर है.

Advertisement

 

3. कुमकुम भाग्य
अभि और प्रज्ञा का प्यार इतना मासूम और मजबूत है कि तमाम धोखों और साजिशों पर ये भारी पड़ता है. मिलन भले ही समय ले रहा हो लेकिन दर्शकों ने तो इसे अपना समय और प्यार, दोनों ही दिए हैं.

 

2. शक्त‍ि- अस्त‍ित्व के एहसास की
क्या सौम्या को उसका प्यार और हक मिलेंगे... खासतौर पर जब हरमन उसके लिए इतना परेशान होता है और उसे किन्नरों के बीच से वापस ले आता है. बस यही सवाल दर्शकों को इस शो से बांधे हुए है...

 

1. नागिन 2
टीवी इतिहास में सफलता की एक मिसाल बन गई है 'नागिन' . दूसरे सीजन में भी इस शो को पॉपुलैरिटी मिल रही है और प्रसारण के दूसरे हफ्ते में भी टॉप पर है. अब जब हर ऐपिसोड के साथ इसमें एक नया मोड़ आ रहा है और शिवन्या की हत्या हो गई है, तो आने वाली कड़ियां इसे और दिलचस्प बनाएंगी. इसी के साथ यह टीवी की दुनिया के हर बड़े नाम को टक्कर देने में और मजबूत होगा...

वहीं 'बिग बॉस 10' अभी दर्शकों को पूरी तरह नहीं लुभा पाया है. जब घर में लड़ाई-झगड़ा बढ़ेगा, तब हो सकता है कि इस लिस्ट में बड़ा फेरबदल हो.

Advertisement

दूसरी ओर उम्मीद तो कपिल शर्मा से भी है. अब बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं और तमाम बड़े स्टार्स 'द कपिल शर्मा शो' पर आएंगे तो उम्मीद है कि इससे शो की टीआरपी भी बढ़ेगी...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement