Advertisement

नागिन-3 फेम एक्टर के घर गुडन्यूज, पत्नी ने दिया बेटे को जन्म

नागिन-3 फेम एक्टर मिथिल के घर गुडन्यूज आई है. मिथिल की पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है.

मिथिल जैन मिथिल जैन
मोनिका गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 1:15 PM IST

सुपरहिट टीवी शो नागिन 3 इन दिनों बहुत पॉपुलर हो रहा है. शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है. इस शो एक्टर मिथिल जैन के घर खुशखबरी आई है. मिथिल जैन की पत्नी संगीता ने बेटे को जन्म दिया है.

बता दें कि मिथिल दूसरी बार पापा बने हैं. उनके एक बेटा और भी है, जो कि 12 साल का है. मिथिल की पत्नी संगीता प्रेग्नेंसी के समय सूरत में थीं. उन्होंने वहीं पर बेटे को जन्म दिया.

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो मिथिल अब तक कई सुपरहिट शो में नजर आ चुके हैं. नागिन से पहले सरस्वतीचंद्र, बेगुसराय, जुनून-ऐसी नफरत तो कैसा इश्क जैसे शो कर चुके हैं. फिलहाल वो नागिन 3 में नजर आ रहे हैं. 

गौरतलब है कि बीते कई दिनों से मिथिल इस सीरियल में नजर नहीं आ रहे थे. वो घर में नन्हें मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुटे थे.

मालूम हो कि नागिन 3 बार्क रेटिंग में हमेशा टॉप पर रहता है. इस बार शो की स्टारकास्ट पूरी तरह बदली हुई है. नागिन-3 में अनीता हसनंदानी, सुरभि ज्योति नागिन के रोल में नजर आ रही हैं. पिछले सीजन में नागिन के रोल में मौनी रॉय और अदा खान थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement