Advertisement

नागिन एक्ट्रेस पर बॉडी शेमिंग कमेंट, पति ने ऐसे लगाई ट्रोलर्स की क्लास

नागिन-3 एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति ने एक फोटो और मैसेज के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

अनीता हसनंदानी, रोहित रेड्डी अनीता हसनंदानी, रोहित रेड्डी
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

हाल ही में नागिन-3 एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया ट्रोलिंग का शिकार हुईं. लोगों ने उन्हें बॉडी शेम करते हुए उनकी कमर पर कमेंट किया था. अब अनीता के पति रोहित रेड्डी ने एक फोटो और मैसेज के जरिए ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है.

इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ''जब मेरी पत्नी पर कोई बॉडी शेमिंग कमेंट करता है तो मेरा लुक ऐसा होता है. आप चौड़ी कमर की बात कर रहे हो.. लेकिन मैं तो आपके संकीर्ण दिमाग के बारे मे सोचकर हैरान हूं.''

Advertisement

'नागिन' एक्ट्रेस को नहीं है ऑनस्क्रीन किसिंग से दिक्कत, लेकिन...

रोहित ही नहीं शो नागिन-3 की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी ट्रोलर्स को आड़े हाथ लिया है. उन्होंने अनीता के पति की इंस्टा पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा- ''अगर उसकी कमर ब्रॉड तो मेरी क्या है!!''

'किन्नर बहू' से 'नागिन' तक, योगा की दीवानी हैं ये 7 Tv एक्ट्रेस

बता दें, इन दिनों अनीता हसनंदानी टीवी की हिट सीरीज नागिन में नागिन का रोल कर रही हैं. उनकी एक्टिंग और लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो उनके लुक्स की आलोचना करने से बाज नहीं आए. नागिन-3 टीआरपी चार्ट में अपना दबदबा बनाए हुए है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement