Advertisement

Naagin 3: IPL बेस्ड शो 'धन धना धन' में इस लुक में पहुंची 'नागिनें'

IPL बेस्ड कॉमेडी शो पर पहुंची नागिन 3 की करिश्मा तन्ना और अनीता हंसनदानी.

 करिश्मा तन्ना और अनीता हंसनदानी करिश्मा तन्ना और अनीता हंसनदानी
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 20 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:28 PM IST

नागिन 3 के फैन्स इस शो के ऑन एयर होने के दिन गिनते नजर आ रहे हैं. 2 जून को ऑन एयर होने जा रहे नागिन सीरियल के सीजन 3 का क्रेज सोशल मीडिया पर देख जा सकता है. सीरियल की स्टार कास्ट भी पूरे जोरो-शोरों से प्रमोशन में जुटी हुई नजर आ रही है. इसी के चलते नागिन 3 की नागिनें IPL बेस्ड कॉमेडी शो 'धन धना धन' के सेट पर नजर आईं.

Advertisement

जब ये एक्टर 'नागिनों' को उठाकर इवेंट में करने लगा वर्कआउट

नागिन 3 में लीड किरदार अदा कर रहीं एक्ट्रेस करिश्ता तन्ना और अनीता हंसनंदानी सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो पर ग्लैमरस लुक में दिखंी. दोनो ही एक्ट्रेस ने कॉमेडी शो के सेट से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.

नागिन 3 का नया प्रोमो लॉन्च, एक और सस्पेंस सामने आया

नागिन 3 के प्रमोशन के लिए करिश्मा तन्ना डिजाइनर अनोली शाह के आउटफिट में दिखीं. वहीं अनीता हंसनंदानी का इस मौके पर बेबी पिंक जंप सूट में वेस्टर्न लुक देखने को मिला.

शो पर सुनील ग्रोवर ने ना सिर्फ दर्शकों को बल्कि करिश्मा और अनीता को भी खूब हसाया. सुनील ग्रोवर ने अक्षय कुमार के रियलिटी शो खतरों के खि‍लाड़ी के थीम पर कॉमेडी पंच सामने रखे. इसी के चलते दोनों एक्ट्रेस से मजेदार सवाल भी किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement