Advertisement

नागिन 5 फेम एक्टर मोहित सहगल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, दोबारा से कराएंगे टेस्ट

नागिन 5 में शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल और सुरभि चंदना लीड रोल में हैं. शो की कहानी काफी मजेदार मोड़ पर चल रही है. शरद और सुरभि जो कि विरांशु और बानी का रोल प्ले कर रहे हैं, उनकी शादी हो चुकी है. वहीं मोहित सहगल का किरदार निगेटिव कर दिया गया है.

मोहित सहगल मोहित सहगल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

नागिन 5 के एक्टर शरद मल्होत्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद शो की शूटिंग को रोक दिया गया. साथ ही शो से जुड़े सभी क्रू और कास्ट मेंबर्स का कोरोना टेस्ट हुआ. सुरभि चंदना के बाद एक्टर मोहित सहगल का कोरोना टेस्ट भी निगेटिव आया है.

मोहित ने दी कोरोना निगेटिव होने की जानकारी
मोहित ने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट लिखकर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने लिखा- मैं और सनाया ईरानी दोनों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. लेकिन अभी फिर भी हम श्योर होना चाहते हैं. हम मंगलवार या बुधवार को दोबारा से कोरोना टेस्ट करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव शख्स के संपर्क में आने के 5 दिन बाद वायरस तुम्हारी बॉडी में फैलता है. इस मामले में जल्द ही अपडेट करूंगा.

Advertisement
मोहित सहगल का पोस्ट

 
सुरभि चंदना ने भी खुद के कोरोना निगेटिव होने की जानकारी देते हुए लिखा था- कोविड 19 टेस्ट के दौरान जरूरी था कि मैं अपने दिमाग को स्थिर रखूं. दिमाग में तरह-तरह के खयाल आ रहे थे और सबसे ज्यादा स्ट्रेस तो मेरे पैरेंट्स के लिए था. मेरी कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है. मुझे इतनी ताकत देने के लिए आप सभी का शुक्रिया. वहीं शरद मल्होत्रा की बात करें तो उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए थे. फिलहाल शरद होम क्वारनटीन में हैं.

बात करें, नागिन 5 की तो शो में शरद मल्होत्रा, मोहित सहगल और सुरभि चंदना लीड रोल में हैं. शो की कहानी काफी मजेदार मोड़ पर चल रही है. शरद और सुरभि जो कि विरांशु और बानी का रोल प्ले कर रहे हैं, उनकी शादी हो चुकी है. वहीं मोहित सहगल का किरदार निगेटिव कर दिया गया है. धीरे-धीरे बानी और विरांशु एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं. नागिन 5 में तीनों लीड कलाकारों की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement