
Naagin 6, April 10, Written Updates: नागिन 6 में शेष नागिन देश को बचाने के लिये असुरों का खात्मा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. जब बात देश पर आती है, तो शेष नागिन अपनी जान की बाजी लगाने से भी नहीं चूकती. पर इस बार प्रथा एक बड़ी भूल कर बैठी है. वो अब तक जिन असुरों से हिंदुस्तान को बचाती आई है, उन्हीं में से एक असुर को अपने घर ले लाई है. चलिये जानते हैं कि नागिन 6 के रविवार एपिसोड में क्या-क्या हुआ.
प्रथा के बाबा हैं असुर
नागिन 6 का वीकेंड एपिसोड काफी धमाकेदार रहा. अब तक जिस असुर को ढूंढने के लिये प्रथा (Tejasswi Prakash) दर-दर भटक रही थी. वो असुर कोई और नहीं, बल्कि उसके नागलोक वाले बाबा ही हैं. यानी शेष नागिन के बाबा ही देश के 5वें दुश्मन हैं, जिन्हें बचाने के लिये वो यमुना पार जाती है. प्रथा बाबा को पाकर बेहद खुश है और इतनी खुश है कि उन्हें अपने साथ गुजराल हाउस ले आई.
Katrina Kaif ने दिखाई अपनी कुकिंग स्किल्स, हबी Vicky Kaushal के लिये बनाया नाश्ता
इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है, पार्टी-शार्टी का माहौल बनता है, जहां सबकी नजर एक हीरे पर पड़ती है. सब उस हीरे को नागमणि समझ बैठते हैं. वहीं जब लोगों को पता चलता है कि वो हीरा नहीं, बल्कि नागमणि है, तो सब वापस से अपने काम पर लग जाते हैं. इसके बाद देश के खात्मे में लगे असुर यमुना नदी में स्कूली बस को गिराने का षड्यंत्र रचते हैं. इस बस में जहर होता है, जिससे मासूम बच्चों की जान जा सकती है. पर प्रथा के होते हुए दुश्मन अपनी चाल में कैसे कामयाब हो सकते थे. प्रथा ने अपनी जान पर खेल कर बस और बच्चों दोनों को बचा लेती है.
हरियाणवी क्वीन Sapna Choudhary की Badmashi, कभी कोर्ट में दी दलील तो कभी गुंडों पर ताने बंदूक
प्रथा ने बस और मासूमों बच्चों को तो बचा लिया है, पर उसे ये नहीं पता है कि जिस बाबा को घर लाई है वो ही असली असुर है. प्रथा अपने गुरू बना कर घर लाई है, जिनके आने से गुजराल परिवार में टेंशन का माहौल पैदा हो जाता है. आने वाले एपिसोड में प्रथा का एक नया रूप देखने को मिलेगा. देखना होगा कि जब प्रथा को अपने बाबा की असलियत पता चलेगी, तो वो उनका बाकी असुरों की तरह विनाश करेगी या फिर भावनाओं में बहकर अपना फैसला बदल लेगी?