Advertisement

Naagin 6: हिंदुस्तान-चंगिस्तान में होगा युद्ध, अब देश को दुश्मनों से कैसे बचायेगी शेष नागिन?

चंगिस्तान और हिंदुस्तान में जंग छिड़ने वाली है. चंगिस्तान की नागिन, शेष नागिन को युद्ध के लिये ललकारती दिखाई दे रही है. दुश्मन देश की नागिन, शेष नागिन (Tejasswi Prakash) से कहती है कि तुम्हारे देश के कण-कण में घोल दूंगी महामारी.

तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई तेजस्वी प्रकाश, रश्मि देसाई
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:23 PM IST
  • नागिन 6 में लाल नागिन की एंट्री
  • क्या तेजस्वी पर भारी पड़ेगी रश्मि की एक्टिंग?

नागिन 6 (Naagin 6) के अपकमिंग एपिसोड में कई सारे नये ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं. एकता कपूर के शो में नागिन और शेष नागिन के अलावा लाल नागिन की एंट्री होती देखी जायेगी. शो की ये तीसरी नागिन कोई और नहीं, बल्कि टेलीविजन शोज की क्वीन रश्मि देसाई हैं. जैसा कि सबको पहले से ही अंदाजा था. नागिन 6 में रश्मि देसाई की एंट्री हो चुकी है. 

Advertisement

हिंदुस्तान-चंगिस्तान में होगा युद्ध 
बीते वीकेंड एपिसोड में दिखाया गया था कि एक नागिन ऐसी है, जो दुश्मनों से मिलकर देश को बर्बाद करने की कोशिश कर रही है. तीसरी नागिन का चेहरा सामने आ चुका है. नागिन के रूप में रश्मि देसाई हिंदुस्तान को तबाह करने की कोशिश करती दिखाई देंगी. हांलाकि, सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन के होते हुए उसकी ये इच्छा पूरी नहीं हो सकेगी. 

'अनुपमा' फेम Anagha Bhosale ने छोेड़ी एक्टिंग, शोबिज इंडस्ट्री को कृष्ण भक्ति में बताया बाधा

असल में नागिन 6 का नया प्रोमो सामने आ चुका है. प्रोमो के मुताबिक, चंगिस्तान और हिंदुस्तान में जंग छिड़ने वाली है. चंगिस्तान की नागिन, हिंदुस्तान को युद्ध के लिये ललकारती दिखाई दे रही है. दुश्मन देश की नागिन, शेष नागिन (Tejasswi Prakash) से कहती है कि तुम्हारे देश के कण-कण में घोल दूंगी महामारी. इसके बाद शेष नागिन उसे जवाब देते हुए कहती है कि तू मेरे देश का विनाश करने आई है ना. मैं तेरा विनाश कर दूंगी. बस फिर दोनों नागिन बिल्लियों की तरह लड़ने लगती हैं. शेष नागिन दुश्मनों से देश को बचा पाएगी या नहीं. ये जानने के लिये शो का अपकमिंग एपिसोड देखना पड़ेगा. 

Advertisement

Shamita Shetty को गर्लफ्रेंड बताने से कतराए Raqesh Bapat, बोले- मेरी अच्छी दोस्त, क्या हो गया ब्रेकअप?

क्या रश्मि की एंटी से होगा धमाल?
तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल स्टारर शो पहले से ही टीआरपी लिस्ट में नंबर वन चल रहा है. वहीं अब शो में रश्मि देसाई अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने के लिये रेडी हैं. नागिन से पहले रश्मि और तेजस्वी को बिग बॉस में लड़ते-झगड़ते देखा गया था. रश्मि के फैंस नागिन में उनकी एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. देखना दिलचस्प होगा कि रश्मि के आने से एकता के शो की टीआरपी का लेवल कहां तक पहुंचता है. आप शो देख रहे हैं ना?
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement