
Naagin 6, February 20 Written Update: नागिन 6 में रविवार का एपिसोड कई मायनों में बेहद खास रहा. एक तरफ देश में फैली महामारी की वजह से कई मासूम जानें जा रही हैं. वहीं दूसरी ओर शेष नागिन (महक चहल) अपने पहले असुर का विनाश करने में कामयाब रही. इधर ऋषभ गुजराल (सिंबा नागपाल) और प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) के बीच की नजदीकियां बढ़ती हुई दिखाई दीं. आइये जानते हैं कि वीकेंड एपिसोड में और क्या-क्या हुआ.
ऋषभ को प्रथा के खिलाफ मिला सबूत
ना चाहकर भी प्रथा और ऋषभ के बीच की नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. घर में चल रहे शादी फंक्शन के दौरान प्रथा से एक के बाद एक गलतियां होती हैं. इसके बाद ऋषभ की मां सीमा ने उसे घर से निकालने की कोशिश भी की. पर ऋषभ ने अपनी मां को समझा कर प्रथा की नौकरी बचा ली. ऋषभ के दिल में प्रथा के लिये प्यार उमड़ने लगा है. पर इसके साथ ही उसे उस पर शक भी है.
Anmol Ambani and Khrisha Shah Wedding: जानिए, कौन हैं अंबानी परिवार की होने वाली बहू कृशा शाह?
ऋषभ को प्रथा के बैग से एक लिफाफा मिलता है, जिसकी तलाश वो काफी वक्त से कर रहा था. लिफाफा मिलने के बाद ऋषभ को प्रथा के देशद्रोही होने का शक होता है. ऋषभ का शक कितना सच है ये तो आने वाले वक्त में पता चलेगा. फिलहाल देश में फैलती माहमारी की वजह से ऋषभ ने अपनी शादी कैंसल कर दी है और देश को बचाने में जुट गया है.
Aruna Irani ने खोला पति कुकू कोहली का राज, बोलीं 'नहीं पता था कि वे शादीशुदा हैं'
क्या ऋषभ है दूसरा असुर?
रविवार के एपिसोड की सबसे अजीब बात ये रही कि एक ओर जहां ऋषभ, प्रथा को देश का दुश्मन समझ रहा है. वहीं शेष नागिन ऋषभ को असुर समझती है. ऋषभ के ससुर यानि पहले असुर का खात्मा करने के बाद शेष नागिन अपने अगले शिकार यानी ऋषभ को मारने का मौका ढूंढती है. वहीं ऋषभ घर से बाहर निकल कर उसे वो मौका दे भी देता है.
हल्दी फंक्शन के बाद ऋषभ घरवालों के समझाने के बावजूद शादी कैंसल कर घर से बाहर चला जाता है. इसी बीच शेष नागिन बीच रास्ते में ऋषभ की गाड़ी में आग लगा देती है. ऋषभ की गाड़ी एक्सीडेंट से तो बच जाती है, लेकिन बाहर निकलते ही शेष नागिन उस पर फिर से अटैक करती है. शेष नागिन की नजरों में वो दूसरे असुर यानी ऋषभ को मारने में कामयाबी रही. पर क्या सच में ऋषभ मर चुका है या वो अभी भी जिंदा है? इसका खुलासा शो के अगले एपिसोड में होगा, जिसे देखना काफी दिलचस्प होने वाला है.