Advertisement

Naagin 6 March 20 Written Update: ऋषभ के लिये उमड़ा प्रथा का प्यार, महासपेरे ने नागिन को बनाया बंदी

गुजराल परिवार में धूमधाम से होली के त्योहार का जश्न मनाया जा रहा है. होली पर रीम और ऋषभ को बात करता देख प्रथा को जलन होती है. जिसके बाद वो ऋषभ पर चिल्लाती है और बताती है कि उसकी पत्नी वो है. इसलिये वो रीम से बात नहीं कर सकता.

तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल तेजस्वी प्रकाश, सिंबा नागपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:17 AM IST
  • ऋषभ-प्रथा का रोमांस
  • महासपेरे की कैद में नागिन

Naagin 6 March 19 Written Update:  नागिन 6 (Naagin 6) का रविवार एपिसोड कई मामलों में बेहद दिलचस्प रहा. एक तरफ जहां होली के मौके पर ऋषभ और प्रथा का रोमांस देखने को मिला. वहीं दूसरी ओर नागिन और शेष नागिन दोनों महासपेरे के जाल में फंसती दिखीं. आइये जानते हैं कि बीती रात शो में क्या-क्या खास हुआ. 

प्रथा-ऋषभ का प्यार 
गुजराल परिवार में धूमधाम से होली के त्योहार का जश्न मनाया जा रहा है. होली पर रीम और ऋषभ को बात करता देख प्रथा को जलन होती है. जिसके बाद वो ऋषभ पर चिल्लाती है और बताती है कि उसकी पत्नी वो है. इसलिये वो रीम से बात नहीं कर सकता. प्रथा की ये नाराजगी ऋषभ के लिये उसका प्यार दिख रही थी. पर असल में उसके मन में क्या है ये वो ही जान सकती है. 

Advertisement

 गुलाबी लहंगे में Akshra Singh की खूबसूरती का कमाल, फैंस बोले झक्कास

वहीं दूसरी ओर शो में महासपेरे की एंट्री होती है, जो कि नागमणि पाने के लिये देश के दुश्मनों के साथ मिला हुआ है. महासपेरे को नागिन के बारे में भी सबकुछ पता है. दोनों नागिनों को वश में करने के लिये महासपेरा बीन बजाना शुरू करता है और नागिन ना चाहते हुए भी उसके जाल में फंस जाती हैं. पर नागिन को भी पता है कि उसे इससे बाहर कैसे निकलना है. 

Deepika Padukone ने बताया अपनी ग्लोइंग स्किन का राज, किया सीक्रेट का खुलासा

महासपेरे के जाल में फंसने के बाद शेष नागिन को अपनी मां की बातें याद आती हैं. शेष नागिन की मां ने बताया था कि जब भी कोई सपेरा कैद करने की कोशिश करे, तो उसकी आंखों में क्रोध से देखना. इससे तुम कभी उसके वश में नहीं आ पाओगी. नागिन ने वही किया और मौका देखते ही महासपेरे को डस लिया. अभी तो दोनों नागिन बहनें बच गईं पर आगे उन्हें इस तरह की कई मुश्किलों से गुजरना होगा. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement