Advertisement

क्या असली असुर को मारकर देश को बचा पाएगी शेष नागिन? मेकर्स ने शेयर किया नया प्रोमो

मेकर्स ने शो का अब नया प्रोमो रिलीज किया है. शेष नागिन, गुजराल परिवार में जाकर उर्वशी के पति पर हमला बोलती हैं. वह उनसे उन्हें न मारने की गुजारिश करते हैं, लेकिन शेष नागिन किसी की नहीं सुनती.

नागिन 6 नागिन 6
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 2:49 PM IST
  • क्या होने वाले ससुर को बचा पाएंगे ऋषभ
  • नए प्रोमो से दर्शकों के बीच दिखा उत्साह
  • शेष नागिन के निशाने पर अब की बार कौन आएगा?

Naagin 6 New Promo: टीवी का पॉपुलर शो 'नागिन 6' दर्शकों के बीच चर्चा में आया हुआ है. इस बार नागिन की एंट्री एक खास मकसद से हुई है, वह है देश को महामारी से बचाने का मकसद. पिछले एपिसोड्स में हम सभी ने देखा कि शेष नागिन, गुजराल परिवार में पहुंच जाती हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रथा (तेजस्वी प्रकाश) को इस परिवार में नौकरी मिल जाती है. उरव्शी की दोनों बेटियों की शादी गुजराल परिवार के वारिस ऋषभ और रितेश से होनी तय होती है. वहीं, शेष नागिन से प्रोफेसर कहते हैं कि अगर उन्होंने असुरों को मार दिया तो वह पूरी कायनात को महामारी से बचा सकती हैं. 

Advertisement

मेकर्स ने रिलीज किया नया प्रोमो
मेकर्स ने शो का अब नया प्रोमो रिलीज किया है. शेष नागिन, गुजराल परिवार में जाकर उर्वशी के पति पर हमला बोलती हैं. वह उनसे उन्हें न मारने की गुजारिश करते हैं, लेकिन शेष नागिन किसी की नहीं सुनती. वहीं, दूसरी ओर ऋषभ और प्रथा के बीच बातचीत हो रही होती है. अपने होने वाले ससुर की आवाज सुनकर ऋषभ उनके कमरे की ओर जाते हैं. उनके साथ प्रथा भी होती हैं. तभी यह प्रोमो खत्म हो जाता है. 

प्रोमो शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "कायनात को बचाने वाली नागिन पर महामारी फैलाने का लगा इल्जाम, क्या इस साजिश के पीछे है उसका हाथ? जानने के लिए देखिए नागिन 6, हर शनिवार-रविवार रात 8 बजे, सिर्फ कलर्स चैनल पर." देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऋषभ अपने होने वाले ससुर को शेष नागिन के वार से बचाने में सफल होते हैं या नहीं. 

Advertisement

प्रथा ने बचाई ऋषभ की जान, गुजराल परिवार पहुंची नागिन

इस बार शो पहले के मुताबिक पूरी तरह बदल नजर आ रहा है. पहले शो में नागिन अपना बदला लेती नजर आती थी, लेकिन इस बार वह देश को बचाने के लिए आई है. 'शेष नागिन' की भूमिका शो में महक चहल निभाती नजर आ रही हैं. वहीं, ऋषभ का रोल इसमें सिम्बा नागपाल कर रहे हैं. प्रथा का किरदार तेजस्वी प्रकाश निभाती नजर आ रही हैं. दर्शक आने वाले नए एपिसोड्स को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement