Advertisement

Naagin 6 के सफर में आयेगा सबसे बड़ा मोड़, खुलेंगे राज, देशद्रोहियों को मिलेगी सजा

अब देखना होगा कि आखिर नागिन अपने बलबूते पर इन देशद्रोहियों को कैसे सजा दिलवाती है. इसके अलावा वो ऋषभ से अपने नागिन होने का सच कब तक छिपा पाती है. आने वाले वक्त में नागिन की कहानी वाकई दिलचस्प होने वाली है.

तेजस्वी प्रकाश तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 25 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • नागिन 6 प्रोमो रिलीज
  • अपकमिंग एपिसोड में होगा बड़ा धमाका

Naagin 6 Promo: टेलीविजन के पॉपुलर शो नागिन 6 में कई दिलचस्प मोड़ देखने को मिलने वाले हैं. 28 और 29 मई की रात नागिन 6 में सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन का विकराल रूप देखने को मिलने वाला है. अब तक के एपिसोड में हम देख चुके हैं कि नागिन 6 में असुरों और शेष नागिन के बीच अमृत कलश के लिये बड़ी लड़ाई चल रही है. वहीं अब अपकमिंग एपिसोड में नागिन देश द्रोहियों को सजा देती नजर आयेगी. 

Advertisement

देश द्रोहियों को सजा देगी नागिन
सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन का धरती पर आने का एक ही मकसद है. वो है हिंदुस्तान की रक्षा करना. देश को बचाने के लिये सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन कई बार अपनी जान की बाजी भी लगा चुकी हैं. पर अब नागिन ने ठान लिया है कि वो किसी भी कीमत पर देश के दुश्मनों को छोड़ने वाली नहीं है. इस बात का अंदाजा शो के लेटेस्ट प्रोमो से लगाया जा सकता है. 

Karan Johar ने किया बड़ा ऐलान, रोमांस के बाद एक्शन फिल्म का करेंगे निर्देशन

प्रोमो में सर्वश्रेष्ठ शेष नागिन अमृत कलश के लिये सीमा और नेवले से भिड़ती दिख रही है. वो कहती है कि  इन देश द्रोही को मैं सजा दूंगी. वीकेंड एपिसोड में नागिन के सफर में सबसे बड़ा मोड़ आयेगा. शो की कहानी में कई राज खुलते दिखाई देंगे. प्रोमो देख कर तो लग रहा है कि शो में ऋषभ के सामने प्रथा की पोल भी खुल जायेगी. पर अभी साफ-साफ कुछ नहीं कहा जा सकता. 

Advertisement

क्या कान्स में Hina Khan ने कॉपी किया Priyanka Chopra का लुक? एक्ट्रेस ने दिया ये जवाब

अब देखना होगा कि आखिर नागिन अपने बलबूते पर इन देशद्रोहियों को कैसे सजा दिलवाती है. इसके अलावा वो ऋषभ से अपने नागिन होने का सच कब तक छिपा पाती है. आने वाले वक्त में नागिन की कहानी वाकई दिलचस्प होने वाली है. शो में जीशान खान (नेवला) की एंट्री से भी इसकी टीआरपी को फायदा हुआ है. वहीं सिंबा नागपाल और तेजस्वी प्रकाश अपनी केमिस्ट्री से लगातार लोगों को शो से जोड़े हुए हैं.

तो समझ गये ना कि नागिन 6 का अपकमिंग एपिसोड मिस नहीं करना है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement