Advertisement

प्रेग्नेंट हैं नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी? वीडियो देख कयास लगा रहे फैंस

अनीता हसनंदानी कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. अनीता हसनंदानी टीवी क्वीन एकता कपूर की करीबी दोस्त हैं. अनीता ने एकता के प्रोडक्शन में बने कई शोज में काम किया है.

अनीता हसनंदानी अपने पति के साथ अनीता हसनंदानी अपने पति के साथ
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 26 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST

नागिन फेम एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी ने एक वीडियो इंस्टा पर शेयर किया है. जिसमें वे मैजिक ट्रिक दिखाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा- Houdini, move over bro! रोहित के इस वीडियो पर फैंस समेत टीवी सेलेब्स के भी रिएक्शन आ रहे हैं. लोग रोहित से पूछ रहे हैं कि उन्होंने ऐसे कैसे कर लिया? एक्ट्रेस अपर्णा दीक्षित ने भी रोहित से इस मैजिक के बारे में पूछा है. सेलेब्स और फैंस रोहित की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. रोहित का ये टैलेंट फैंस को इंप्रेस कर रहा है.

Advertisement

क्या प्रेग्नेंट हैं अनीता हसनंदानी?
दूसरी तरफ कई यूजर्स ने ये वीडियो देखने के बाद अनीता के प्रेग्नेंट होने पर भी कयास लगाए हैं. एक यूजर ने लिखा- मेरे ख्याल से अनीता प्रेग्नेंट हैं. दूसरे यूजर ने लिखा- एक सेकंड के लिए मुझे लगा कि अनीता प्रेग्नेंट हैं. एक फैन ने लिखा- बेबी बंप...अनीता दी के चेहरे पर साफ ग्लो नजर आता है. बता दें, अनीता और रोहित की जोड़ी टीवी वर्ल्ड में काफी फेमस है. दोनों ने नच बलिए के पिछले सीजन में पार्टिसिपेट किया था.

अनीता के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे नागिन 4 में दिखी थीं. अनीता कई बड़े टीवी शोज का हिस्सा रही हैं. अनीता हसनंदानी टीवी क्वीन एकता कपूर की करीबी दोस्त हैं. अनीता ने एकता के प्रोडक्शन में बने कई शोज में काम किया है. अनीता ये है मोहब्बतें, काव्यांजलि, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से जैसे सीरियल्स में दिखी हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement