Advertisement

सीरियल 'ये वादा रहा' में मराठी डांस करती नजर आएंगी 'नागिन' की शेषा

सीरियल 'नागिन' में शेषा का किरदार निभा रहीं अदा खान को मराठी साड़ी नौवरी पहनने और मराठी डांस करने का बेहद शौक है.

अदा खान अदा खान
नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2016,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

'नागिन' सीरियल में शेषा नाम की इच्छाधारी नागिन का किरदार निभा रहीं अदा खान को मराठी साड़ी नौवरी पहनने और मराठी डांस करने का बेहद शौक है. अब वह सीरियल 'ये वादा रहा' में अपने मराठी हुनर को छोटे पर्दे पर दिखाती नजर आएंगी.

अदा ने बताया कि 'नागिन' के पैक अप के बाद यह नाइट शिफ्ट थी एनर्जी लेवल काफी कम था. लेकिन जैसे ही देवाश्री गणेश गाना प्ले हुआ और हम सब ऊर्जा से भर गए. तड़के दो या तीन बजे डांस करना मजेदार था. यह मस्ती भरा था.

Advertisement

वह कहती हैं कि मुंबई की लड़की होने की वजह से उन्हें मराठी अंदाज में नाचना बहुत आसान लगता है. साथ ही अदा बताया कि मैं गणपति के दौरान अपने दोस्तों के साथ मराठी गानों पर नाचती थी. मैंने एक नौवरी लाइफ ओके के दीवाली मराठी के लिए पहनी थी.

बिंदी से लेकर हेयरस्टाइल और ड्रेस तक सब मराठी हैं. यह बहुत ही मजेदार है. नागिन के लुक से यह थोड़ा अलग भी है. वाकई उनके फैन्स को भी कुछ अलग देखने को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement