Advertisement

मास्क ना पहनने पर ट्रोल निया शर्मा, यूजर बोले- इतना एटिट्यूड किस बात का?

निया शर्मा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में निया स्टनिंग लग रही थीं. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने मास्क नहीं पहना था. निया ने अपनी तस्वीरों को इंस्टा पर भी शेयर किया है. निया के इस ग्लैमरस लुक को जहां कई लोगों ने पसंद किया है. वहीं कुछ लोग निया को मास्क ना पहनने पर ट्रोल करते दिखे.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 जून 2021,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST
  • एक बार फिर ट्रोलिंग का शिकार हुईं निया शर्मा
  • मास्क ना पहनने पर लगी निया शर्मा की क्लास
  • अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर चर्चा में रहती हैं निया

नागिन फेम एक्ट्रेस निया शर्मा कई मौकों पर ट्रोल हो चुकी हैं.  कभी अपने ड्रेसअप को लेकर तो कभी बोल्ड अदाओं के चलते, निया के लिए ये नया नहीं है. अब निया को हेटर्स ने मास्क ना पहनने पर ट्रोल किया है.

मास्क ना पहनने पर ट्रोल निया शर्मा

निया शर्मा को हाल ही में मुंबई में स्पॉट किया गया. पिंक कलर की शॉर्ट ड्रेस में निया स्टनिंग लग रही थीं. लेकिन इस दौरान एक्ट्रेस ने मास्क नहीं पहना था. निया ने अपनी तस्वीरों को इंस्टा पर भी शेयर किया है. निया के इस ग्लैमरस लुक को जहां कई लोगों ने पसंद किया है. वहीं कुछ लोग निया को मास्क ना पहनने पर ट्रोल करते दिखे. एक यूजर ने लिखा- पता नहीं क्यों लेकिन मुझे निया का एटिट्यूड समझ नहीं आता है. लोग निया से सवाल करते दिखे कि इतना एटिट्यूड किस बात का है. एक यूजर ने लिखा- क्या मुंबई कोविड फ्री हो गई है? क्या निया को मास्क नहीं पहनना चाहिए था? 

Advertisement

वर्जिनिटी खोने की सही उम्र क्या है? मां से आलिया कश्यप ने पूछा सवाल, मिला ये जवाब
 

इससे पहले निया की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी संग ट्विटर वॉर पर खूब सुर्खियां बनी थीं. निया और देवोलीना ने जमकर एक-दूसरे पर कमेंट्स किए थे. देवोलीना संग बहस के लिए निया को ट्रोल भी किया गया था. हालांकि बाद में निया ने अपने ट्ववीट्स के लिए देवोलीना से माफी भी मांगी थी. 

88 साल पहले शूट हुआ था पहला सेक्स सीन, एक्ट्रेस को देखकर लोग होते थे हैरान
 

निया शर्मा टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. निया ने कई बड़े शोज में काम किया है. सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से निया ने टीवी पर डेब्यू किया था. बीते सालों में निया का जबरदस्त मेकओवर हुआ है. वे टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. निया को आखिरी बार म्यूजिक वीडियो तुम बेवफा हो में देखा गया था. निया के अपोजिट सॉन्ग में अर्जुन बिजलानी थे. निया की सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटोज वायरल होती हैं.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement