Advertisement

नागिन फेम एक्टर पर्ल वी पुरी गिरफ्तार, नाबालिग से रेप का आरोप

पर्ल के ख‍िलाफ पुलिस थाने में रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज किया गया था, जिसके बाद 4 जून की रात को पुलिस ने उन्हें अरेस्ट कर लिया. पर्ल इस वक्त पुलिस कस्टडी में हैं.

पर्ल वी पुरी पर्ल वी पुरी
दिव्येश सिंह
  • मुंबई ,
  • 05 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • पर्ल के ख‍िलाफ नाबाल‍िग लड़की से रेप का केस दर्ज
  • एक्टर पर POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज
  • कर‍िश्मा तन्ना संग रिलेशन में थे पर्ल
  • नागिन 3 शो से मिली थी पर्ल को पॉपुलैरिटी

मुंबई के वाल‍िव पुलिस ने नागिन 3 फेम टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी के ख‍िलाफ रेप का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने 4 जून शुक्रवार को एक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पीड़‍िता ने पुल‍िस को बयान दिया है.

पीड़‍िता ने कहा कि पहले उसके साथ कार में रेप किया गया और फिर उसके साथ इसे बार-बार दोहराया गया. पर्ल को POCSO एक्ट के तहत नाबाल‍िग लड़की से रेप के आरोप में अरेस्ट किया गया है. एक्टर को वाल‍िव पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है और उनसे पूछताछ चल रही है. इस मामले में अंबोली पुलिस ने भी मदद की है. 

Advertisement

कर‍िश्मा तन्ना के साथ र‍िलेशन में थे पर्ल  

पर्ल अपने रिलेशंस को लेकर अक्सर सुर्ख‍ियों में बने रहते हैं. कुछ समय पहले कर‍िश्मा तन्ना के साथ उनका रिश्ता काफी चर्चा में था. दोनों कुछ साल तक साथ में थे लेक‍िन फिर उनके बीच अनबन हो गई और दोनों ने अपने रोमांट‍िक रिलेशन को वहीं खत्म कर दिया. हालांकि अभी भी दोनों के बीच दोस्ती है. 

श्वेता तिवारी की बेटी पलक का इंस्टाग्राम पर कमबैक, जबरदस्त लुक में आईं नजर

 
शादी के बाद छोड़ी एक्टिंग, आज कहां है सलमान खान की हीरोइन रंभा? इतना बदल गया लुक

इन टीवी शोज का हिस्सा रहे पर्ल 

पर्ल ने नागिन 3 के अलावा दूसरे टीवी प्रोजेक्ट्स भी किए हैं. उन्हें दिल की नजर से खूबसूरत, फिर भी ना माने बदतमीज दिल, मेरी सासू मां, नागार्जुन एक योद्धा, बेपनाह प्यार और ब्रह्मराक्षस 2 में देखा गया था. वे बिग बॉस 12 और 13 में बतौर गेस्ट भी नजर आ चुके हैं. इसके अलावा किचन चैंप‍ियन 5 और खतरा खतरा खतरा जैसे रियलिटी शोज में भी पर्ल दिखाई दिए थे.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement