Advertisement

टीवी की 'नागिन' को इस बात पर आता है गुस्सा

'नागिन' की रेटिंग भले ही टॉप पर हो लेकिन इसकी आलोचना करने वाले भी कम नहीं हैं. ऐसे लोगों को मौनी रॉय ने दिया है ये जवाब...

मौनी राय मौनी राय
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय को शो 'नागिन' से खूब पॉपुलैरिटी मिली है. वह इस शो को लेकर शायद तभी कुछ ज्यादा ही पजेसिव भी हो गई हैं. तभी तो 'नागिन' की आलोचना उनसे बर्दाश्त नहीं होती और ऐसा करने वालों पर उन्होंने जमकर अपनी भड़ास निकली है.

मौनी का कहना है कि यह क्रिशएटिव दुनिया है और इंडस्ट्री में सबको खुश रखकर चलना बहुत मुश्किल है.

Advertisement

वैसे, इन दिनों नागिन समेत बहुत सारे टीवी शोज, मसलन ससुराल सिमर का, ब्रह्मराक्षस, कसम आदि को इनके सब्जेक्ट के लिए क्रिटिसाइज किया जा रहा है. लेकिन मौनी का कहना है कि इन सब बातों से उन पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता. इसे लेकर मौनी का कहना है कि इस इंडस्ट्री में वह खासा समय बिता चुकी हैं और जानती हैं कि यहां सभी की सुनकर नहीं चला जा सकता. हालांकि वह सभी की सलाह को सम्मान के साथ सुनती हैं.

अपने शो को लेकर मौनी ने कहा कि 'नागिन-2' एक फैंटेसी फिक्शन है और इसमें क्रिएटिव लिबर्टी लेने में कोई बुराई नहीं है. बाकी ऑडियंस समझदार है और उसके पास अपनी पसंद के सब्जेक्ट के शोज देखने का ऑप्शन है. वैसे मौनी की इस दलील में दम तो है!

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement