Advertisement

'नामकरण' एक्टर जैन इमाम के कजिन का कोविड-19 के चलते निधन, लिखी इमोशनल पोस्ट

'नामकरण' फेम जैन इमाम के कजिन भाई की कोविड-19 के चलते निधन हो गया है. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. पोस्ट में जैन ने बताया कि उनके कजिन भाई कितने मायने रखते थे और दिल के कितने करीब थे.

जैन इमाम जैन इमाम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मई 2021,
  • अपडेटेड 3:24 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो 'नामकरण' फेम जैन इमाम के कजिन भाई की कोविड-19 के चलते निधन हो गया है. इसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए फैन्स को दी. इसके साथ ही उन्होंने अपने भाई के साथ कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं. पोस्ट में जैन ने बताया कि उनके कजिन भाई कितने मायने रखते थे और दिल के कितने करीब थे. जिंदगी की मुश्किलों का सामना भी वह मुस्कान के साथ करते थे. 

Advertisement

जैन ने लिखी पोस्ट
जैन ने फोटो के साथ लिखा, "हमें अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि तुम इतनी जल्दी हम सभी को छोड़कर चले गए, भाईजान. हम सभी काफी पॉजिटिव थे कि आप वापस आएंगे, लेकिन अल्लाह ने कुछ और ही लिखा हुआ था. शब-ए-कद्र के दिन उन्होंने आपको हम सबसे छीना है. हम सभी आपको बहुत मिस करेंगे. यह पोस्ट मैं इसलिए लिख रहा हूं, क्योंकि आपने जिंदगी में हमेशा मुश्किल चीजों का सामना भी मुस्कान के साथ किया है."

जैन इमाम ने पोस्ट में बताया कि कजिन के लिए करीब 300 से ज्यादा लोग प्रार्थना कर रहे थे. जैन ने परिवार और दोस्तों के साथ इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया. जैन ने इसके अलावा अपनी राइटिंग टीम का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने दवाओं और बाकी की रोजमर्रा में इस्तेमाल में आने वाली चीजों का ध्यान रखा. 

Advertisement

कोरोना से बिग बॉस कंटेस्टेंट निक्की के भाई की मौत, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

किया सोनू सूद का शुक्रिया अदा
बता दें कि सोशल मीडिया पोस्ट में जैन ने एक्टर सोनू सूद का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने उनके भाई के लिए बेड का इंतजाम कराया था. उन्होंने लिखा कि सोनू सूद भाई, आपने मेहनत की कोशिश की, हम सबने की, लेकिन आखिर में भाई हम सभी को छोड़कर जन्नत चले गए. आप इसी तरह अच्छा काम करते रहें और जिंदगियां बचाते रहें. भगवान आपकी रक्षा करें. मुझे बताइएगा मैं अगर किसी तरह आपकी इस घड़ी में मदद कर सकूं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement