Advertisement

मधुर‍िमा-व‍िशाल नहीं, ये जोड़ी होगी नच बलिए फर्स्ट एलिमिनेशन में बाहर!

नच बल‍िए सीजन 9 से पहली जोड़ी कौन सी एलिमिनेट होगी ये सवाल फैंस के बीच चर्चा में है. खबरें छाई हुई हैं कि एक्स कपल मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह की जोड़ी पहले हफ्ते में शो से बाहर जाने वाली है लेकिन अब खबरें किसी और कपल की तरफ इशारा कर रही हैं.

मधुर‍िमा-व‍िशाल मधुर‍िमा-व‍िशाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

नच बल‍िए सीजन 9 से पहली जोड़ी कौन सी एलिमिनेट होगी ये सवाल फैंस के बीच चर्चा में है. खबरें छाई हुई हैं कि एक्स कपल मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह की जोड़ी पहले हफ्ते में शो से बाहर जाने वाली है लेकिन अब खबरें किसी और कपल की तरफ इशारा कर रही हैं. र‍िपोर्ट के मुताबिक मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह की जोड़ी के बजाय कीथ और रोशेल की जोड़ी इस बार शो से बाहर जाने वाली है.

Advertisement

स्पॉटबाय की रिपोर्ट के मुताबिक कीथ और रोशेल की जोड़ी को इस बार बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. हालांकि शूटिंग में दोनों स्टार्स नजर आए थे, ऐसे में इस खबर में कितना सच है ये नहीं कहा जा सकता है.

कीथ और रोशेल की जोड़ी के बाहर जाने से फैंस बहुत मायूस होने वाले हैं. ये जोड़ी पहले दिन से दर्शकों को काफी पसंद है. वैसे मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह की जोड़ी के बाहर जाने की खबरें काफी तेज थीं. इसकी वजह दोनों के बीच होने वाले रोजाना के झगड़े बताए गए. बात यहां तक आ गई कि मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह के बीच एक-दूसरे को थप्पड़ मारने की कहा-सुनी तक हो गई. लगता है दोनों के झगड़े से शो को फुल मसाला मिल रहा है, इसलिए किसी और जोड़ी पर एलिमिनेशन की गाज गिरेगी.

Advertisement

आने वाले वीकेंड में देखना ये होगा कि मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह की जोड़ी और कीथ-रोशेल में कौन सी जोड़ी बाहर जाती है. शो ने टीआरपी चार्ट में जगह बना ली है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement