Advertisement

नच बल‍िए 9: फर्स्ट एल‍िमिनेशन में ये जोड़ी होगी बाहर, वजह डांस नहीं कुछ और...

नच बल‍िए सीजन 9 की शुरुआत ग्रैंड सेरेमनी के साथ हो चुकी है. इस बार शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और शो के जज हैं अहमद खान और रवीना टंडन. शो हर बार की तरह सेल‍िब्र‍िटी जोड़‍ियों के डांस के जलवे ब‍िखेरते नजर आने वाला हैं.

नच बल‍िए सीजन 9 नच बल‍िए सीजन 9
aajtak.in
  • ,
  • 23 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

नच बल‍िए सीजन 9 की शुरुआत ग्रैंड सेरेमनी के साथ हो चुकी है. इस बार शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं और शो के जज हैं अहमद खान और रवीना टंडन. शो हर बार की तरह सेल‍िब्र‍िटी जोड़‍ियों के डांस के जलवे ब‍िखेरते नजर आने वाला हैं. लेकिन शो की शुरुआत होने के साथ ही ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि इस बार शो से पहली एल‍िमिनेट होने वाली जोड़ी कौन है.

Advertisement

नच बल‍िए सीजन 9 में सबसे पहले एल‍िमिनेट होने वाली जोड़ी में मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह की जोड़ी का नाम सामने आ रहा है. इस जोड़ी के बाहर होने की वजह उनकी परफॉर्मेंस नहीं बल्कि उनके र‍िश्ते बताए जा रहे हैं. र‍िपोर्ट के मुताब‍िक, शो में इस बार एक्स कपल को लाने का फॉर्मेट रखा गया था. इसके तहत शो में एक्स कपल बतौर जोड़ी शो में शामिल हुए हैं. इनमें से एक नाम मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह का है. शो में दोनों ने एंट्री तो कर दी है लेकिन उनकी फाइट सरेआम चल रही है.

मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह दोनों के बीच र‍िश्ते की कड़वाहट पहले ही एप‍िसोड में नजर आ गई थी. इस वजह से पहले एप‍िसोड में व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह शो छोड़कर भी चले गए थे. सोर्स के मुताब‍िक दोनों स्टार्स ने डांस शो में आने का फैसला तो कर ल‍िया था लेकिन दोनों का साथ काम करना मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हो सकता है डांस शो में जब पहला एल‍िमिनेशन हो तो इस जोड़ी को बाहर का रास्ता द‍िखाया जाए. लेकिन दोनों का शो से जाना जज का फैसला नहीं मधुर‍िमा तुली और व‍िशाल आद‍ित्य स‍िंह की सहमत‍ि से ल‍िया गया फैसला होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement