Advertisement

नच बलिए: विशाल संग रिश्ते पर गोविंदा के कमेंट पर मधुरिमा ने ऐसे किया रिएक्ट

नच बलिए 9 के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी संग नजर आए. गोविंदा को शो की सबसे चर्चित मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी पर एक चौंकाने वाला कमेंट करते देखा गया. अब मधुरिमा ने गोविंदा के इस कमेंट पर अपनी राय दी है.

नच बलिए 9 नच बलिए 9
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

सेलेब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 के हालिया एपिसोड में बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर गोविंदा अपनी पत्नी संग नजर आए. गोविंदा को शो की सबसे चर्चित मधुरिमा तुली और विशाल आदित्य सिंह की जोड़ी पर एक चौंकाने वाला कमेंट करते देखा गया. अब मधुरिमा ने गोविंदा के इस कमेंट पर अपनी राय दी है.

स्पॉटबॉय से बात चीत के दौरान जब मधुरिमा से गोविंदा के कमेंट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि गोविंदा जी ने हमारे ऊपर कमेंट नहीं किया था. उन्होंने सिर्फ अपनी बात रखी थी कि उन्हें ऐसे लोग नहीं पसंद जो 36 जगह मुंह मारते हैं. अगर किसी को उनकी बात समझनी होगी, तो वो समझ जाएगा.'

Advertisement

बता दें कि वीकेंड एपिसोड में दिखाया गया कि मधुरिमा और विशाल एक रोमांटिक परफॉर्मेंस देते हैं. इसके बाद जज अहमद खान मधुरिमा तुली और विशाल के रिलेशन को कबीर सिंह से तुलना करते हैं. लेकिन गोविंदा उन्हें बीच में टोकते हुए कहते हैं, "सॉरी अहमद, लेकिन मैं इसमें तुमसे अलग हूं. जो प्यार जबरदस्ती वाला होता है वो 36 जगह मुंह मारता है. और जो 36 जगह मुंह मारता है वो प्यार प्यार नहीं होता. मुझे नफरत है ऐसे लोगों से."

गोविंदा का कमेंट सभी को हैरान कर देता है. विशाल और मधुरिमा इस कमेंट से खुश नजर नहीं आते हैं. इसके बाद शो की जज रवीना गोविंदा की बात को काटते हुए उनकी जोड़ी को HI5 देती हैं और उनके डांस की खूब तारीफ करती हैं.

इसके बाद गोविंदा भी नॉर्मल नजर आते हैं कि जैसे वो सिर्फ मजाक कर रहे थे और वो विशाल को रेड रोज देकर मधुरिमा को प्रपोज करने के लिए कहते हैं. इसके बाद विशाल मंच पर मधुरिमा के लिए रोमांटिक शायरी बोलते हैं और घुटनों के बल बैठकर मधुरिमा को रेड रोज देते हैं. लड़ाई और झगड़े के बीच अचानक मधुरिमा के लिए विशाल का प्यार देखकर जजेस समेत वहां मौजूद सभी लोग काफी शॉक्ड हो जाते हैं. विशाल का नया रूप देखकर सभी उनसे काफी इंप्रेस हो जाते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement