Advertisement

टीवी की 'नागिन' को आया गुस्सा, जानिए क्यों...

टीवी की 'नागिन' यानी मौनी राय ने शो 'नागिन सीजन 2' के लिए काफी तैयारियां की हैं. पर इनके बारे में पूछने पर वो भड़क जाती हैं. जानिए क्यों...

मौनी रॉय मौनी रॉय
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:47 PM IST

टीवी की 'नागिन' यानी मौनी रॉय आजकल 'नागिन सीजन 2' की शूटिंग कर रही हैं. मौनी के पिछले शो 'नागिन' की टीआरपी काफी हाई रही थी और अब लोग बेसब्री से इसके पार्ट 2 का इंतजार कर रहे हैं.

वैसे तो मौनी जो भी पहनती हैं उसमें खूबसूरत दिखती हैं लेकिन नागिन सीजन 2 के लिए उन्होंने खास तैयारियां की हैं. कहा जा रहा है कि मौली ने हाल ही में अपनी लिप सर्जरी कराई है, जिससे वे और ज्यादा आकर्षक दिख सकें.

Advertisement

इस बारे में जब एक रिपोर्टर ने उनसे सवाल पूछा तो मौनी उस पर भड़क गईं और कहा कि आप मेरे इंस्टाग्राम फोटो देख सकते हैं, आपको अपने सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे. बाद में वो रिपोर्टर को ये धमकी भी दी कि अगर वो ऐसे ही सारे सवाल करेंगे तो वो उसे आगे से कभी इंटरव्यू नही देंगी.

बता दें कि 'नागिन' की ही तर‍ह इस सीजन में भी खूब सस्पेंस और रोमांस देखने को मिलेगा. यह सीरियल 8 अक्टूबर से टेलिकास्ट होने जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement