Advertisement

ये रिश्ता क्या कहलाता है: जुदा होने वाली हैं कार्तिक और नायरा की राहें

स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की लीड जोड़ी नायरा और कार्तिक का रिश्ता अब टूटने वाला है. दरअसल, नायरा एक गलतफहमी का शिकार हो जाएंगी, जिसके चलते दोनों अलग हो जाएंगे.

नायरा और कार्तिक नायरा और कार्तिक
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

स्टार प्लस के सबसे लंबे चलने वाले सीरियल्स में एक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभी यंग जेनरेशन पर फोकस किया जा रहा है. फिलहाल नायरा और कार्तिक शो के नए लव बर्ड्स हैं. शो में मेजर ट्विस्ट एंड टर्न्स का सिलसिला जारी है.

आने वाले एपिसोड्स में भी एक मेजर ट्विस्ट आएगा. दरअसल शो में यह दिखाया जाएगा कि नायरा और कार्तिक दोनों गलती से ड्रग्स ले लेते हैं. नशे में होने के कारण दोनों एक-दूसरे से इंटिमेट हो जाते हैं.

Advertisement

रिपोर्ट्स की माने तो चंदू, जिसे नायरा ने जेल भिजवाया था, वो नायरा से बदला लेने के लिए दोनों का एमएमएस बना लेगा. इसके बाद चंदू, नायरा को ब्लैकमेल करने लगेगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि नायरा इस मुश्किल हालात से कैसे बाहर निकलती हैं.

खबरें तो ये आ रही हैं कि कार्तिक और चंदू में बहुत लड़ाई होगी और इससे नायरा के मन में कार्तिक के लिए प्यार पैदा होने लगेगा. दूसरी तरफ कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो नायरा एमएमएस का जिम्मेदार कार्तिक को मानेगी और इससे दोनों की राहें जुदा हो जाएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement