Advertisement

मालदीव घूमने गया था टीवी एक्टर, कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो रिजॉर्ट में होना पड़ा क्वारनटीन

मालदीव गए एक्टर नामिश तनेजा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके एंजॉयमेंट को कोरोना ने फीका कर दिया है. एक्टर रिजॉर्ट क्वारनटीन में हैं और इस दौरान अपनी वाइफ आंचल शर्मा से अलग भी हो गए हैं. नामिश अपना क्वारनटीन पीरियड पूरा करेंगे और उनकी वाइफ भारत वापस लौट चुकी हैं.

नामिश तनेजा नामिश तनेजा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 9:17 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर सरकार लगाताक सतर्क रहने को कह रही है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. पिछले कुछ दिनों में जिस तरह से ये वायरस बढ़ा है उसने एक अलग ही दहशत का माहौल खड़ा कर दिया है. इसी बीच मालदीव गए एक्टर नामिश तनेजा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और उनके एंजॉयमेंट को कोरोना ने फीका कर दिया है. एक्टर रिजॉर्ट क्वारनटीन में हैं और इस दौरान अपनी वाइफ आंचल शर्मा से अलग भी हो गए हैं. नामिश अपना क्वारनटीन पीरियड पूरा करेंगे और उनकी वाइफ भारत वापस लौट चुकी हैं.

Advertisement

एक्टर ने इस बारे में बात करते हुए कहा- सभी को मेरा हैलो. मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैं मालदीव में हूं और मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है. मैं रिजॉर्ट क्वारनटीन में हूं. सभी सेफ्टी मेजर्स को फॉलो किया पर फिर भी हो गया. अफवाहों पर गौर ना करें. वायरस रियल है. ये हर जगह फैला हुआ है. कृपया अपना मास्क पहनें और खुद को सैनिटाइज करें. बाहर ना जाएं. अपना ध्यन रखें. मेरे लिए दुआ करें. भारत से प्यारा कोई देश नहीं. जय हिंद. 

 

पत्नी अकेले लौटी वापस

एक्टर ने आगे बताया- मैंने आंचल को मुंबई वापस जाने को कहा. उसकी रिपोर्ट निगेटिव थी. ये हम दोनों के लिए हार्टब्रेकिंग था. वो रो रही थी क्योंकि इस मुश्किल वक्त में वो मुझे अकेले छोड़ कर जा रही थी. सबसे ज्यादा दुखभरा तो ये था कि हम दोनों एक दूसरे को हग भी नहीं कर सकते थे.

Advertisement

बता दें कि स्वरअग्नि, विद्या और ऐ मेरे हमसफर जैसे सीरियल्स का हिस्सा रहे नामिश ने साल 2019 में अपनी रिलेशनशिप को ऑफिशियल किया था. बता दें कि मालदीव में दुनिया भर के ट्रेवलर्स पहुंच रहे हैं. हाल ही में सारा अली खान और दिशा पाटनी भी मालदीव ट्रिप पर हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement