Advertisement

वजन बना दुश्मन! झेले रिजेक्शन्स, नहीं बन पाईं हीरोइन, एक्ट्रेस का छलका दर्द

एक्ट्रेस ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तो उन्होंने अपने हिस्से के स्ट्रगल्स को फेस किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में नंदिनी शर्मा ने बताया कि एक वक्त तो उनकी जिंदगी में ऐसा आया, जब हर कोई उन्हें ओवरवेट का हवाला देकर रिजेक्ट कर देता था. उनके लिए रिजेक्शन्स फेस करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा.

नंदिनी शर्मा नंदिनी शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 4:51 PM IST

बॉलीवुड में आजकल एक चलन देखने को मिल रहा है. जितनी भी एक्ट्रेस किसी फिल्म या वेब सीरीज में नजर आती हैं, सभी फिट दिखती हैं. टोन्ड बॉडी में दिखती हैं और फैशन सेंस कमाल का होता है. पर स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं, जिन्हें ओवरवेट, ज्यादा कम वजन, स्किन कलर या फिर किसी और वजह से ऑडिशन्स में रिजेक्ट कर दिया जाता है. वह अपने सपने को पूरा करना तो दूर, उसे खुलकर जी नहीं पाती हैं. कुछ ऐसा ही एक्ट्रेस नंदिनी शर्मा के साथ हुआ है. 

Advertisement

नंदिनी का छलका दर्द
दरअसल, एक्ट्रेस ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था तो उन्होंने अपने हिस्से के स्ट्रगल्स को फेस किया. हाल ही में एक इंटरव्यू में नंदिनी शर्मा ने बताया कि एक वक्त तो उनकी जिंदगी में ऐसा आया, जब हर कोई उन्हें ओवरवेट का हवाला देकर रिजेक्ट कर देता था. उनके लिए रिजेक्शन्स फेस करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा. नंदिनी ने कहा, "एक्टर की लइफ में स्ट्रगल काफी होते हैं, पर जब रिजेक्शन्स से डील करने की बारी आती है तो वह बिल्कुल भी आसान नहीं होती. मैं यह इसलिए कह रही हूं, क्योंकि मेरे हाथ से कई बड़े प्रोजेक्ट्स गए हैं. मेरे ओवरवेट ने मुझे काफी डीमोटिवेट महसूस कराया है."

नंदिनी ने आगे कहा कि कई बार तो मुझे ऑडिशन देने से पहले मेरा वजन देखकर रिजेक्ट कर दिया गया. मुझे याद है वो दिन, जब मेरे वजन के कारण मुझे साउथ के एक बड़े प्रोजेक्ट में बतौर लीड एक्ट्रेस कास्ट नहीं किया. मैं वजन कम कर रही हूं, पर मेरे लिए यह जर्नी बिल्कुल भी आसान नहीं. इतना जरूर है कि मैंने ऑडिशन्स देने बंद नहीं किए. रिजेक्शन्स झेलना सीख गई हूं, क्योंकि मैं एक्टर बनने को लेकर पैशनेट हूं. मैं रोज एक्सरसाइज करती हूं और खुद को फिट रखने की कोशिश करती हूं. हालांकि, नंदिनी ने इंटरव्यू में इस बात के बारे में जिक्र नहीं किया कि उनका कितना वजन था और उन्होंने कितना वजन कम किया. 

Advertisement

नंदिनी ने आखिर में कहा कि मुझे लगता है कि यह सही समय है कि एक्ट्रेसेस की खूबसूरती को नहीं, बल्कि टैलेंट को परखना चाहिए. जिस तरह के रिजेक्शन्स मैंने झेले हैं, वह किसी भी व्यक्ति को परेशान कर सकते हैं. 

कौन हैं नंदिनी शर्मा?नंदिना शर्मा ने करियर की शुरुआत वेब सीरीज 'जांबाज हिंदुस्तान के' से की.  हालांकि, इनका किरदार इतना इम्पैक्टफुल नहीं था, जितना बाकी के किरदारों का रहा. अब नंदिनी जल्द ही टीवी सीरियल 'फाल्तू' में निगेटिव रोल अदा करती नजर आने वाली हैं. सीरियल में नंदिनी, रिया का किरदार प्ले करेंगी. एक्ट्रेस इसकी शूटिंग शुरू कर चुकी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement