Advertisement

कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देख उड़े नीरज चोपड़ा के होश, फिर किया भाला फेंक भांगड़ा

शो में गेस्ट बनकर पहुंचे नीरज चोपड़ा कंटेस्टेंट्स का अद्भुत डांस देखकर हक्के बक्के रह गए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीरज चोपड़ा शो के जज और होस्ट के साथ भाला फेंक भांगड़ा करते नजर आए. पुनीत पाठक, राघव जुयाल, रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन संग नीरज को भाला फेंक भांगड़ा करते देखना व्यूअर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:13 PM IST
  • नीरज चोपड़ा ने की डांस शो में शिरकत
  • स्टेज पर किया भाला फेंक भांगड़ा
  • शक्ति मोहन को किया प्रपोज

टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और javelin थ्रोवर नीरज चोपड़ा ने डांस रियलिटी शो डांस प्लस 6 में शिरकत की. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा के शो में बिताए शानदार पलों को शेयर किया जा रहा है. शक्ति मोहन को प्रपोज करने से लेकर भांगड़ा करने तक, नीरज ने अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाए.

नीरज चोपड़ा का भाला फेंक भांगड़ा डांस

Advertisement

शो में गेस्ट बनकर पहुंचे नीरज चोपड़ा कंटेस्टेंट्स का अद्भुत डांस देखकर हक्के बक्के रह गए. एक वीडियो सामने आया है जिसमें नीरज चोपड़ा शो के जज और होस्ट के साथ भाला फेंक भांगड़ा करते नजर आए. पुनीत पाठक, राघव जुयाल, रेमो डिसूजा, शक्ति मोहन संग नीरज को भाला फेंक भांगड़ा करते देखना व्यूअर्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. 

KBC13: 21 साल बाद बदला लक, हॉट सीट पर पहुंचीं ड्राइवर की बेटी सविता भाटी, देंगी 1 करोड़ के सवाल का जवाब
 


डांस प्लस के मंच पर नीरज ने दिल खोलकर डांस किया. डांस के मंच पर नीरज चोपड़ा का शानदार डांस फैंस का दिल जीत रहा है. नीरज चोपड़ा के आने से डांस प्लस 6 के मंच पर धमाल हुआ. शो में डांस ग्रुप  V Unbeatable ने नीरज चोपड़ा को स्पेशल परफॉर्मेंस भी डेडिकेट की. नीरज चोपड़ा डांस प्लस 6 से पहले कौन बनेगा करोड़पति में नजर आए थे.

Advertisement

सलमान खान के शो बिग बॉस 15 में दिखेंगी Rhea Chakraborty! ऐसी है चर्चा
 

नीरज ने किया शक्ति मोहन को प्रपोज
नीरज का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जहां वे शक्ति मोहन को प्रपोज करते हैं. नीरज चोपड़ा स्टेज पर शक्ति मोहन को प्रपोज करते हुए शरमाते हुए दिखे. नीरज ने जिस शर्मीले अंदाज में शक्ति को प्रपोज किया उसे देख वहां मौजूद दर्शक और जज फूले नहीं समाए.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement