Advertisement

करण कुंद्रा-तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी का है ऋषि कपूर से कनेक्शन, नीतू कपूर ने बताया

बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा जाने से पहले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में देखा गया. दरअसल, करण इस शो को होस्ट करते हैं. तेजस्वी ने उन्हें यहां बतौर स्पेशल गेस्ट ज्वॉइन किया था.

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 जून 2022,
  • अपडेटेड 6:58 AM IST
  • नीतू ने करण-तेजस्वी की लव स्टोरी सुनी
  • वीडियो हो रहा वायरल

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी रियलिटी शो 'बिग बॉस 15' से शुरू हुई. देखा गया है कि इस शो में जितने भी कपल्स बने, बाद में उन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए, लेकिन करण और तेजस्वी के साथ इससे पलट देखने को मिला. दोनों एक-दूसरे के साथ हैं. हाल ही में करण, तेजस्वी प्रकाश का बर्थडे सेलिब्रेट कर गोवा से वापस लौटे हैं. करण और तेजस्वी, एक-दूसरे के साथ मजबूत बॉन्डिंग शेयर करते हैं. फैन्स इनकी शादी को लेकर कयास लगा रहे हैं. उम्मीद कर रहे हैं कि इस साल के अंत तक दोनों की शादी हो जाए. 

Advertisement

नीतू ने दिया कॉम्प्लीमेंट
बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गोवा जाने से पहले करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने जूनियर्स' में देखा गया. दरअसल, करण इस शो को होस्ट करते हैं. तेजस्वी ने उन्हें यहां बतौर स्पेशल गेस्ट ज्वॉइन किया था. नीतू कपूर, जो इस शो को जज कर रही हैं, उन्होंने दोनों की लव स्टोरी देखने और सुनने के बाद कॉम्प्लीमेंट दिया. 

रिपोर्ट्स की मानें तो नीतू कपूर ने करण और तेजस्वी की लव स्टोरी को अपनी और ऋषि कपूर की लव स्टोरी से कंपेयर किया. नीतू ने कहा, "मेरा और ऋषि जी का रिलेशनशिप भी करण और तेजस्वी जैसा था. हम दोनों मिले, जब हम दोनों ने साथ काम किया. और हमें प्यार हो गया." तेजस्वी और करण कुंद्रा के फैन्स के लिए यह मोमेंट बेहद ही स्पेशल होने वाला है. यह एपिसोड वीकेंड पर प्रसारित होगा. ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने हमेशा ही कपल गोल्स दिए हैं. जब ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित हुए थे तो नीतू कपूर उनके साथ एक पिलर की तरह खड़ी रही थीं. 

Advertisement

Karan Kundrra संग हो गई Tejasswi Prakash की सगाई? एक्ट्रेस ने बताई सच्चाई

कलर्स टीवी ने करण और तेजस्वी की लव स्टोरी से जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. तेजस्वी रोमांटिक गाने 'तू आता है सीने में....' पर करण के लिए परफॉर्म करते हुए एंट्री करती हैं. तेजस्वी को देखकर करण कुंद्रा की खुशी का ठिकाना नहीं रहता. तेजस्वी घुटनों के बल बैठकर करण कुंद्रा को प्रपोज करती दिखेंगी. तेजस्वी का प्यार देखकर करण की आंखों की चमक डबल होती नजर आएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement