Advertisement

कार की छत पर खड़े होकर Neetu Kapoor ने Shammi Kapoor के गाने पर किया डांस, फैंस बोले- Old Is Gold

असल में कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ी एक क्लिप शेयर की गई है. वीडियो में नीतू कपूर कार की छत पर खड़े होकर डांस करती दिख रही हैं.

नीतू कपूर, मर्जी पेस्तोनजी नीतू कपूर, मर्जी पेस्तोनजी
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 19 जून 2022,
  • अपडेटेड 9:26 AM IST
  • नीतू कपूर ने फिर दिखाया डांस का जलवा
  • कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी ने दिया साथ

Dance Deewane Juniors Promo Video: कलर्स टीवी के रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर्स को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. हर दिन शो से जुड़े दिलचस्प वीडियो सामने आते रहते हैं. वहीं अब शो की जज नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोनजी का धमाकेदार डांस वीडियो इंटरनेट पर काफी शेयर किया जा रहा है. 

कार पर नीतू कपूर का डांस
डांस दीवाने जूनियर्स की जज बन कर नीतू कपूर ने अपने करियर की नई उड़ान भरी है. डांस रियलिटी शो पर कंटेस्टंट्स की कहानियां सुनकर कभी वो इमोशनल होती दिखती हैं, तो कभी खुद डांस करके लोगों को हैरान कर देती हैं. टीवी पर एक बार फिर नीतू कपूर ने अपने जबरदस्त डांस से लोगों का ध्यान खींचा है. 

Advertisement

Father's Day पर फैंस को मैसेज देना चाहते हैं मेकर्स, 'वाघले की दुनिया' में होगी इस अनोखे पहल की शुरूआत

असल में कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो से जुड़ी एक वीडियो क्लिप शेयर की गई है. वीडियो में नीतू कपूर कार की छत पर खड़े होकर डांस करती दिख रही हैं. ओ हसीना जुल्फों वाली गाने पर नीतू कपूर ने अकेले डांस नहीं किया, बल्कि इसमें उनका साथ देने के लिये कोरियोग्राफर मर्जी पेस्तोनजी भी मौजूद थे. नीतू कपूर और मर्जी पेस्तोनजी का डांस देखकर शो पर मौजूद सभी लोग उन्हें चीयर करने लगते हैं. 

सालों से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से गायब दयाबेन, दिलीप जोशी बोले- जेठा के भी अच्छे दिन आएंगे

फैंस ने किया सपोर्ट 
63 साल की उम्र में डांस और एक्टिंग के प्रति नीतू कपूर का पैशन देख कर हर कोई सरप्राइज है. कैमरे पर उन्होंने जिस तरह कोरियोग्राफर मर्जी के साथ कदम से कदम थिरकाये वो वाकई लाजवाब है. नीतू कपूर को बिंदास तरीके से डांस करता देख उनके सभी फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं अगर नीतू कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें, तो 24 जून को उनकी फिल्म जुग जुग जियो रिलीज होने जा रही हैं. मूवी में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर लीड रोल में हैं. जुग जुग जियो में नीतू कपूर, वरुण धवन की मां का किरदार निभाती दिखाई देंगी. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement