Advertisement

बॉलीवुड की ये पॉपुलर सिंगर हैं बिग बॉस OTT की पहली फाइनल कंटेस्टेंट

शो का पहला फाइनल कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्क‍ि मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन हैं. वूट ने नेहा भसीन की आंखों की फोटो साझा कर लिखा 'कंटेस्टेंट रिवील्ड'. इस पोस्ट पर लगभग सभी यूजर्स ने नेहा भसीन का नाम लिखा है.

नेहा भसीन नेहा भसीन
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 31 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 8:30 AM IST
  • शो के पहले फाइनल कंटेस्टेंट का नाम आया सामने
  • बॉलीवुड की मशहूर सिंगर हैं ये
  • सलमान-अनुष्का के गाने को दे चुकी हैं आवाज

बिग बॉस ओटीटी के फाइनल कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चा जोरों पर है. अब बिग बॉस ओटीटी के चैनल ने पहले फाइनल कंटेस्टेंट का हिंट दे दिया है. चैनल ने कंटेस्टेंट की आंखों की तस्वीर शेयर करते हुए इसे शो का पहला फाइनल कंटेस्टेंट बताया है. अब फैंस के लिए अपने चहेते सिंगर को उनकी आंखों से पहचानना कौन सा मुश्क‍िल काम है. 

Advertisement

शो का पहला फाइनल कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्क‍ि मशहूर बॉलीवुड सिंगर नेहा भसीन हैं. वूट ने नेहा भसीन की आंखों की फोटो साझा कर लिखा  'कंटेस्टेंट रिवील्ड'. इस पोस्ट पर लगभग सभी यूजर्स ने नेहा भसीन का नाम लिखा है. कुछ ने आस्था गिल का भी नाम लिया है.

नेहा भसीन के पॉपुलर गाने 

नेहा भसीन बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर हैं. उनके नाम कुछ बेहतरीन गानों की लिस्ट है जिनमें जग घूमेया, धुनकी लागे, कुछ खास है, चाश्नी जैसे गाने शामिल हैं. नेहा बाकी 11 कंटेस्टेंट के साथ बिग बॉस ओटीटी में छह हफ्तों के लिए रहेंगी और कंपटीशन देंगी. 8 अगस्त को रिलीज हो रहा ये शो वूट पर ऑन एयर होने के बाद कलर्स पर बिग बॉस 15 के तौर पर रिलीज होगा. 

सुनील पाल ने कहा था 'गिरा हुआ इंसान', मनोज बाजपेयी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Advertisement

करण जौहर हैं शो के होस्ट 

इस बार बिग बॉस को करण जौहर होस्ट कर रहे हैं. करण बिग बॉस ओटीटी में होस्त के रूप में नजर आएंगे, जबकि कलर्स चैनल पर इसे सलमान खान ही होस्ट करेंगे. करण जौहर ने शो को होस्ट करने को लेकर एक्साइटमेंट जाह‍िर की थी. उन्होंने कहा था कि वे बिग बॉस के बहुत बड़े फैन हैं. वे इसका एक भी एप‍िसोड मिस नहीं करते हैं. 

कैजुअल से ग्लैमरस तक, कमाल के हैं टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के लुक्स

खैर होस्ट करण जौहर और शो के पहले फाइनल कंटेस्टेंट नेहा भसीन का नाम तो सामने आ गया है. अब शो में बाकी 11 फाइनल कंटेस्टेंट कौन होंगे, ये भी जल्द पता चल जाएगा. फिलहाल शो में रिद्ध‍िमा पंड‍ित, दिव्या अग्रवाल का नाम भी चर्चा में है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement