Advertisement

नेहा भसीन ने दी प्रतीक सहजपाल को मसाज, एक्टर बोले- बड़ी अजीब सी फीलिंग आ रही है यार

वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक सोफे पर उल्टे लेटे हुए हैं. वहीं, नेहा भसीन उनके पैरों पर बैठी हैं और कोहनी की मदद से ग्लूट्स पर मसाज करती नजर आ रही हैं. प्रतीक मजाक में कहते हैं कि मसाज कहां से शुरू हुई थी, कहां पहुंच गई. इसके साथ ही प्रतीक, नेहा से कहते हैं कि वह मजाक कर रहे हैं जो वह कर रही हैं, करती रहें. साथ ही प्रतीक कहते हैं कि एक्सरसाइज करने के कारण उनकी बॉडी काफी स्टिफ हो चुकी है.

प्रतीक सहजपाल प्रतीक सहजपाल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST
  • नेहा ने दी प्रतीक को मसाज
  • वीडियो हो रहा वायरल
  • ब्लश करते नजर आए प्रतीक

पॉपुलर और कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी' सुर्खियों में बना हुआ है. इस शो में सिंगर नेहा भसीन और एक्टर प्रतीक सहजपाल के बीच की बॉन्डिंग किसी से छिपी नहीं है. दोनों ही काफी अच्छे दोस्त नजर आते हैं. टास्क में भी दोनों काफी मजबूती से मिलकर खेलते हैं. बिग बॉस के मेकर्स ने एक नया वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नेहा भसीन, प्रतीक सहजपाल को ग्लूट्स पर मसाज देती नजर आ रही हैं. प्रतीक इसे काफी एन्जॉय कर रहे हैं और रिलैक्स महसूस करते दिखाई दे रहे हैं. 

Advertisement

वायरल हो रहा वीडियो
वीडियो में आप देख सकते हैं कि प्रतीक सोफे पर उल्टे लेटे हुए हैं. वहीं, नेहा भसीन उनके पैरों पर बैठी हैं और कोहनी की मदद से ग्लूट्स पर मसाज करती नजर आ रही हैं. प्रतीक मजाक में कहते हैं कि मसाज कहां से शुरू हुई थी, कहां पहुंच गई. इसके साथ ही प्रतीक, नेहा से कहते हैं कि वह मजाक कर रहे हैं जो वह कर रही हैं, करती रहें. साथ ही प्रतीक कहते हैं कि एक्सरसाइज करने के कारण उनकी बॉडी काफी स्टिफ हो चुकी है. 

नेहा मसाज कर रही होती हैं तो प्रतीक कहते हैं कि इसमें बड़ी अजीब सी फीलिंग आ रही है यार. इतना कहकर वह ब्लश करने लगते हैं. बिग बॉस के मेकर्स ने जो यह वीडियो पोस्ट किया है, उसके कैप्शन में लिखा, "प्रतीक तो नेहा के रिलैक्सिंग मसाज से बेहद खुश लगता है. वीकेंड के अपने रिलैक्सिंग प्लान्स के बारे में हमें बताइए." इस वीडियो को कई लोगों ने नापसंद किया है और शो के मेकर्स को वे ट्रोल करने लगे हैं. 

Advertisement

BB OTT: क्या टूट गई प्रतीक-मूस की दोस्ती? किचन ड्यूटी पर आपस में भिड़े

इससे पहले नेहा भसीन और प्रतीक सहजपाल आपस में बातचीत करते नजर आ रहे थे. नेहा कहती सुनाई दी थी कि उन्हें डर है कि उनकी शादी खतरे में न आ जाए. परिवार शायद उनका और प्रतीक का कनेक्शन न समझे और उस पर सवाल खड़े करे. घर के अंदर एक वही कनेक्शन हैं, जिनपर वह विश्वास करती हैं. इसके अलावा शमिता शेट्टी भी नेहा भसीन की काफी अच्छी दोस्त हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement