
बिग बॉस फेम और मशहूर सिंगर नेहा भसीन की बोल्डनेस और हॉट अंदाज से तो हर कोई वाकिफ है. अब नेहा भसीन टीवी के पॉपुलर शो हुनरबाज में अपने सेंशुअस अंदाज के जलवे बिखरेती हुई नजर आएंगी. जी हां, नेहा भसीन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और शो के जज मिथुन चक्रवर्ती संग सिजलिंग डांस मूव्स करके हर किसी को इंप्रेस करने के साथ हैरान भी करती हुई दिखाई देंगी.
मिथुन संग नेहा भसीन के सिजलिंग डांस मूव्स
कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा भसीन फेमस सॉन्ग राम चाहे लीला..गाने पर मिथुन चक्रवर्ती संग सुपर सिजलिंग अंदाज में जलवे बिखरेती हुई नजर आ रही हैं. मिथुन भी पूरे जोश में नेहा का डांस में साथ देते हुए देखे जा सकते हैं.
Sameera Reddy को भी थी Alopecia की बीमारी, विल स्मिथ विवाद के बाद किया खुलासा
नेहा भसीन और मिथुन चक्रवर्ती की एक दूसरे संग केमिस्ट्री और दोनों का अंदाज इतना सिजलिंग और सेंशुअस है कि दोनों के किलर डांस मूव्स देखकर परिणीति चोपड़ा की आंखें और मुंह खुले के खुले रह जाते हैं. फैंस भी दोनों के अंदाज पर फिदा हो रहे हैं.
नेहा भसीन और मिथुन चक्रवर्ती के धमाकेदार डांस को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. दोनों के डांस का ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है. वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में स्टार्स की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- नेहा भसीन बेस्ट हैं. एक दूसरे यूजर ने लिखा- नेहा भसीन रियल एंटरटेनर हैं. वहीं, कई यूजर्स नेहा भसीन की एनर्जी की भी तारीफें कर रहे हैं.
अगर आपने नेहा भसीन और मिथुन चक्रवर्ती का ये डांस वीडियो अब तक नहीं देखा, तो जल्दी से यहां देख लीजिए....यकीनन आप भी वाह किए बगैर रह नहीं पाएंगे.