Advertisement

गाड़ी के बोनट का सहारा लेकर नेहा कक्कड़ ने मारे पुश-अप्स, वीडियो हुआ वायरल

नेहा कक्कड़ लॉकडाउन में वजन कम करने में लगी हैं जो उन्होंने पिछले कुछ दिनों में बढ़ाया है. इंस्टाग्राम पर नेहा कक्कड़ ने एक नया रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पार्किंग में गाड़ी के बोनट का सहारा लेते हुए पुश-अप्स मारती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने बनाया है.

नेहा कक्कड़ नेहा कक्कड़
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

सिंगर नेहा कक्कड़ लॉकडाउन में वजन कम करने में लगी हैं जो उन्होंने पिछले कुछ दिनों में बढ़ाया है. इंस्टाग्राम पर नेहा कक्कड़ ने एक नया रील वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पार्किंग में गाड़ी के बोनट का सहारा लेते हुए पुश-अप्स मारती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने बनाया है. सिर्फ यही नहीं, नेहा पुश-अप्स के बाद हल्की जॉगिंग भी करती नजर आती हैं. 

Advertisement

वीडियो में दिखे नेहा कक्कड़ के पोज
नेहा कक्कड़ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसके आखिर में उन्हें कुछ पोज देते भी देखा जा सकता है. नेहा वीडियो शेयर करते हुए लिखती हैं, "समय आ गया है उस वजन को शरीर से निकालने का जो मैंने लॉकडाउन के दौरान बढ़ाया है. देखते हैं क्या मैं यह कर पाती हूं?" नेहा कक्कड़ के इस वीडियो पर पति रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट करते हुए उन्हें चियर किया है.

रोहनप्रीत ने किया वीडियो पर रिएक्ट
नेहा कक्कड़ के पति रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट करते हुए लिखा, "बढ़िया, मुझे पता है तुम कर लोगी, मेरी क्वीन के लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है." फैन्स को भी नेहा कक्कड़ का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वह कॉमेंट सेक्शन में लिख रहे हैं, "क्या बात है, बहुत कूल लग रही हैं आप नेहा." वहीं, एक और यूजर लिखते हैं, "नेहू आप शानदार हो और हमें पता है आप कर लोगे."

Advertisement

गौतरलब है कि नेहा कक्कड़ के 'कोका कोला', 'दिलबर', 'आंख मारे' और 'मोरनी बनके' गाने काफी हिट हुए. नेहा की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. फैन्स उनके पोस्ट और वीडियोज काफी पसंद करते हैं. इस समय नेहा कक्कड़ टीवी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' जज कर रही हैं. इस शो को आदित्य नारायण होस्ट करते हैं और नेहा के साथ विशाल ददलानी और हिमेश रेशमिया शो को जज कर रहे हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement