Advertisement

'मेघा बरसेंगे' में मनाया जा रहा लोहड़ी का तैयार, लीड एक्ट्रेस नेहा राणा हुईं पंजाबी लुक में तैयार

'मेघा बरसेंगे' की लीड एक्टर नेहा राणा है जो इस शो में मेघा का किरदार निभा रही हैं. वह सेट पर लोहड़ी के लिए तैयार हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने हल्का मेकअप करवाया है. लोहड़ी पर पंजाबी लुक दें इसलिए उन्होंने पंजाबी कुर्ती और सलवार भी मंगा रखा है.

megha barsenge megha barsenge
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:10 PM IST

कलर्स टीवी शो 'मेघा बरसेंगे' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस सीरियल में दिखाया गया है कि NRI पति कैसे अपनी पत्नी को छोड़कर विदेश चला जाता है. फिर उसकी पत्नी उस तक पहुंचने और उसे सबक सिखाने की कोशिश करती है.

लोहड़ी के लिए तैयार हुई नेहा

सास बहू बेटियां की टीम लोहड़ी के त्योहार पर 'मेघा बरसेंगे' के सेट पर पहुंचीं. जहां आज लोहड़ी का त्योहार मनाया जाएगा. शो की लीड एक्टर नेहा है जो 'मेघा बरसेंगे' में मेघा का किरदार निभा रही हैं. वह सेट पर लोहड़ी के लिए तैयार हो रही हैं. इसके लिए उन्होंने हल्का मेकअप करवाया है. उन्होंने फेस पर टचिंग करवाया. इसके बाद आंखों में काजल और आईलाइनर लगवाया. लोहड़ी पर पंजाबी लुक दें इसलिए उन्होंने पंजाबी कुर्ती और सलवार भी मंगा रखा है.

Advertisement

कॉलेज के दिनों को किया याद

नेहा ने इस दौरान अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि साल के पहले त्योहार लोहड़ी के लिए कितना एक्साइटेड रहती थी. कॉलेज के दिनों में तो स्पेशल फंक्शन रखा जाता था. उन्होंने बताया कि लोहड़ी न सिर्फ नई दुल्हन मनाती थी बल्कि मोहल्ले के सारे लोग एक साथ मिलकर मनाते थे.

मेघा का रोल निभा रही है नेहा

कलर्स टीवी शो 'मेघा बरसेंगे' में एक ऐसी पत्नी की कहानी दिखाई गई है जिसका पति उसे प्यार के जाल में फंसाकर उससे शादी करने के बाद विदेश चला जाता है. इसके बाद उसकी पत्नी उससे बदला लेने के लिए उसकी तलाश करती है. 'मेघा बरसेंगे'  शो की मुख्य किरदार मेघा है. जिसका किरदार नेहा राणा निभा रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement