
इस साल टेलीविजन के कई सितारों ने खुल कर प्यार का इजराह किया और शादी के बंधन में बंध गये. 'गुम है किसी के प्यार में' स्टार ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट भी इनमें से एक हैं. रील लाइल में भले ही दोनों एक-दूजे के न हो सके, लेकिन रियल लाइफ में भगवान ने इनकी जोड़ी बना कर भेजी थी. प्यार और इकरार के बाद दोनों ने शादी का फैसला किया. इसके बाद बिना देरी किये इस साल नवंबर में शादी भी कर डाली. अब दोनों राजस्थान में अपना हनीमून भी एंजॉय कर रहे हैं.
हनीमून वेकेशन के लिये निकले नील-ऐश्वर्या
शादी के तुरंत बाद ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हनीमून पर न जाकर शो की शूटिंग में बिजी हो गये थे. इसलिये अब एक महीने बाद वो राजस्थान की सैर पर निकले हैं. सोशल मीडिया पर कपल की कुछ तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें दोनों हनीमून एंजॉय करते नजर आ रहे हैं. तस्वीरों और वीडियोज में नील भट्ट और ऐश्वर्या जैसलमेर की खूबसूरती का मजा लेते हुए दिख रहे हैं.
Urfi Javed बोलीं- मुझे मिला ‘Love Bite’, किसने दिया जानकर होगी हैरानी
काम से वक्त निकाल कर नील और ऐश्वर्या को एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए काफी खुश दिख रहे हैं. हांलाकि, उन्हें ठंड ने थोड़ा परेशान भी किया. इस दौरान ऐश्वर्या ने वहां के फोक डांस को भी काफी एंजॉय किया. वीडियो में आप ऐश्वर्या को घूमर करते हुए देख सकते हैं. कपल के नये साल की शुरुआत भी इसी शहर से होगी.
83 के बॉक्स ऑफिस से नहीं लिया सबक, Omicron संकट के बीच रिलीज होगी RRR, भारी ना पड़ जाए ये रिस्क?
उज्जैन से हुई शादी, मुंबई में हुआ रिसेप्शन
नील भट्ट और ऐश्वर्या की शादी उज्जैन में फैमिली और चंद करीबियों के बीच हुई थी. उज्जैन से शादी के बाद दोनों ने मुंबई में रिसेप्शन भी दिया था. नील और ऐश्वर्या के रिसेप्शन पर बॉलीवुड डीवा रेखा ने पहुंच कर सबको सरप्राइज कर दिया था. नील भट्ट ने अपनी मां के कहने पर रेखा को इनवाइट किया था. हांलाकि, उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि इतनी बड़ी सेलिब्रिटी उनके रिसेप्शन पर आयेंगी. पर रेखा ने वहां पहुंच कर सबको चौंका दिया.
नील और ऐश्वर्या के रिसेप्शन ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं. कपल की जोड़ी को गुम है किसी प्यार में भी काफी पसंद किया जाता है.