Advertisement

Neil Bhatt-Aishwarya Sharma wedding: पाखी की मांग में विराट ने भरा सिंदूर, गुम हैं किसी के प्यार हैं फेम सितारों की शादी

रोका, सगाई और प्री वैडिंग के बाद अब नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं. ऐश्वर्या शर्मा को मंगलसूत्र पहनाते हुए नील का वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर चढ़े नील भट्ट, वीडियो वायरल गाजे बाजे के साथ घोड़ी पर चढ़े नील भट्ट, वीडियो वायरल
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:58 PM IST
  • लाल जोड़े में नजर आईं ऐश्वर्या
  • शादी की रस्में हुईं पूरी
  • नाचते हुए बराती आए नजर

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में फेम नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा यानि कि ऑनस्क्रीन पाखी और विराठ आज शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोशल मीडिया पर दोनों का वेडिंग वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो से पता चलता है कि नील भट्ट ने शादी के आउटफिट के लिए व्हाइट कलर चुना है. वहीं ऐश्वर्या शर्मा ने आउटफिट में लाल जोड़ा पहने हुआ है दोनों साथ में बेहद प्यारे लग रहे हैं.साथ ही वीडियो में मुस्कुराते हुए नील की खुशी भी साफ झलक रही है.

Advertisement

मंगलसूत्र पहनाते नजर आए नील भट्ट

वीडियो में अपने परिवार के साथ नील भट्ट अपनी दुल्हनिया एश्वर्या शर्मा को बड़े प्यार से मंगलसूत्र पहनाते नजर आ रहे हैं. अब फैंस को दोनों की शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार है. दोनों की जोड़ी फैंस की फेवरेट जोड़ियों में से एक है, भले ही टीवी सीरियल में दोनों एक नहीं हो पाए लेकिन असल जिन्दगी में दोनों एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. फैंस दोनों को  #neiwaryakishaadi #neiwarya हैशटैग से खूब प्यार दे रहे हैं. 

'गुम हैं किसी के प्यार में' फेम नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा ने शेयर किया प्री वेडिंग वीडियो 

इससे पहले गाजे बाजे के साथ नील अपने परिवार को लेकर घोड़ी पर सवार अपनी दुलहनियां एश्वर्या शर्मा को लेने के लिए गए थे जिसका वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आया. वीडियो में नील भट्ट की खुशी, बारातियों का डांस नजर आ रहा है.

Advertisement

हाल ही में नील भट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर प्री वैडिंग वीडियो शेयर की थी जिसमें दोनों कई जगहों पर रोमांस के साथ नोक झोक करते हुए दिखाई दिए. गुम हैं किसी के प्यार की शूटिंग के दौरान दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था कुछ समय डेट करने के बाद अब पाखी और विराठ हमेशा के लिए एक हो चुके हैं हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement