Advertisement

BB15 के न्यू ईयर एपिसोड ने तोड़ा बोरियत का रिकॉर्ड, Salman का शो देख फैंस का मूड खराब

सोशल मीडिया पर बिग बॉस के न्यू ईयर स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड को ट्रोल किया जा रहा है. फैंस ने एपिसोड को बोरिंग और समय की बर्बादी बताया है. बीते एपिसोड में अनु मलिक, पलक तिवारी, शेखर, सिद्धार्थ निगम, जन्नत जुबैर नजर आए थे. सभी ने आकर स्टेज पर परफॉर्म किया.

सलमान खान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST
  • बिग बॉस क्यों हो रहा ट्रोल?
  • सलमान खान के शो को कहा बोरिंग

बिग बॉस 15 किसी और चीज के लिए जाना जाए या नहीं,  लेकिन शो अपनी बोरियत को लेकर जरूर याद रखा जाएगा. लाख कोशिशों के बावजूद सीजन 15 अपना जादू नहीं चला पाया है. हद तो ये है कि इस बार वीकेंड का वार ने भी बोरियत का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अब बीते एपिसोड को ही ले लीजिए, शो में न्यू ईयर सेलिब्रेशन दिखाया गया. सलमान खान, घरवालों के अलावा इंडस्ट्री के नामी सितारों ने भी शो में पार्टिसिपेट किया. इतना सब करने के बाद भी शो रहा एकदम बोरिंग.

Advertisement

बिग बॉस के न्यू ईयर सेलिब्रेशन एपिसोड को लोगों ने बताया महा बोरिंग
ये हम ही नहीं बीबी फैंस भी कह कहे हैं. सोशल मीडिया पर बिग बॉस के न्यू ईयर स्पेशल वीकेंड का वार एपिसोड को ट्रोल किया जा रहा है. फैंस ने एपिसोड को बोरिंग और समय की बर्बादी बताया है. बीते एपिसोड में अनु मलिक, पलक तिवारी, शेखर, सिद्धार्थ निगम, जन्नत जुबैर नजर आए थे. सभी ने आकर स्टेज पर परफॉर्म किया. पूरे एपिसोड में होस्ट सलमान खान की एनर्जी भी लो लगी. किसी भी गेस्ट में वो बात नहीं लगी जो शो को एंटरटेनिंग बना सके. फैंस ये सोचकर हैरान है कि मेकर्स ने क्या सोचकर इतने बोरिंग एपिसोड की प्लानिंग की.

Bollywood New year Celebration: नए साल में पार्टनर संग रोमांटिक हुईं Priyanka-Sonam, 'सैफीना' की धमाकेदार पार्टी
 

Advertisement

ट्वविटर पर एक यूजर ने लिखा-  आज का एपिसोड बकवास था. एक ही अच्छी चीज थी शमिता शेट्टी को आया शिल्पा शेट्टी का वीडियो कॉल. इसके अलावा कुछ भी मजेदार नहीं था. एक शख्स लिखता है कि सलमान खान से ज्यादा स्क्रीन टाइम मेहमानों ने लिया. महा बोरिंग एपिसोड. लोगों का कहना है कि उन्होंने बिग बॉस के इतिहास में न्यू ईयर एपिसोड इतना बोरिंग नहीं देखा. यूजर कहता है- ये क्या था. शमिता के लिए क्यों थी वीडियो कॉल? ये अनफेयर है. लोगों ने सीजन और बीते एपिसोड को फ्लॉप करार दिया है.

Upcoming Events of 2022: शाहरुख खान की पर्दे पर एंट्री, मां बनेंगी भारती, 2022 है बहुत खास
 

अपकमिंग एपिसोड में धर्मेंद्र, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. घरवालों की सलमान खान क्लास भी लगाएंगे. प्रोमो देखकर तो लगता है कि शनिवार और रविवार का एपिसोड धमाकेदार होने वाला है. पर क्या आउटकम निकलता है ये तो शो के टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement