Advertisement

गोपी बहू का ये रूप देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

स्टार प्लस के पॉपुलर टीवी शो 'साथ निभाना साथि‍या' की गोपी बहू अपनी बेटी मीरा को बचाने के लिए अब सुपर वुमन के अवतार में आ चुकी हैं...

देवलीना भट्टाचार्जी देवलीना भट्टाचार्जी
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST

स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'साथ निभाना साथि‍या' में धरम की मौत के सस्पेंस में ड्रामे का एक और तड़का लगने वाला है. पिछले एपिसोड में गोपी और उनकी सास कोकिला को धरम के जिंदा होने का सच पता चल चुका है और अब वो दोनों मिलकर इस बात को सबके सामने लाने में जुड़ गई हैं.

इसके आने वाले एपिसोड में दर्शक गोपी को एक नए अवतार में देखेंगे. अपनी बेटी पर लगे इल्जामों को गलत साबित करने के लिए वह अब जासूसी करती नजर आएंगी. जी हां, गोपी अपनी सास के साथ मिलकर ट्रक चलाती दिखेंगी और सबूत की तलाश में वह दीवार पर चढ़ती हुई भी नजर आ सकती हैं.

Advertisement

धरम को गोपी और उनकी सासू मां ढूंढ पाती हैं या नहीं ये जानने के लिए आपको देखना होगा अगला एपिसोड.

Copy to Clipboard

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement