Advertisement

रमन-इशिता फिर हुए अजनबी, लीप लेकर बुडापेस्ट पहुंची शो की कहानी

स्टार प्लस के फेमस शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एकबार फिसे लीप लेकर स्टोरी को आगे बढ़ाया जाएगा. एक्ट्रेस दिव्यांका ने शो के नए प्रोमो को अपने इंस्टा अकांउट पर शेयर किया है.

दिव्यांका त्र‍िपाठी और करण पटेल दिव्यांका त्र‍िपाठी और करण पटेल
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

स्टार प्लस के शो 'ये हैं मोहब्बतें' की कहानी में एक नया ट्विस्ट आ गया है. रमन-इशिता एक बार फिर से अजनबी बन गए हैं. लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी दहिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शो के नए प्रोमो को शेयर किया है.

रूही और निखिल की शादी का एंगल कहानी को लीप में ले गया है जहां पर पीहू और अनन्या की लड़ाई में अनन्या की सीढ़ियों से गिरने से मौत हो जाती है. पीहू को बचाने के लिए इशिता सारा इल्जाम अपने सिर ले लेती है और उसे उम्रकैद की सजा हो जाती है.

Advertisement

दिव्यांका ने अपने इंस्टा अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि शो वही, तस्वीर नई.

प्रोमो में दिखाया जा रहा है कि रमन-इशिता अलग हो चुके हैं और उसके बाद इन दोनों की मुलाकात बुडापेस्ट में अजनबियों की तरह दिखाई जा रही है. देखना मजेदार होगा कि टीआरपी में रहने वाला ये शो लीप लेने के बाद क्या फिर से बार्क लिस्ट में अपनी जगह बना पाएगा.

दिव्यांका ने की PM मोदी से अपील, रेपिस्ट नाम के कचरे से दिलाइए निजात

बता दें कि पिछले दिनों शो की पूरी टीम बुडापेस्ट में शूटिंग के लिए गई हुई थी. जहां पर टीम ने हैलोइन पार्टी भी की थी जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement