Advertisement

इशिता और एसीपी अभिषेक की मोहब्बतें

'ये हैं मोहब्बतें' के सेट पर इशिता और एसीपी अभिषेक के प्यार की कहानी कैद करने पहुंची सास, बहू और बेटिंयां की टीम ने की इशिता और एसीपी अभिषेक से बात.

दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया दिव्‍यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्ली,
  • 27 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

स्टार प्लस के फेवरेट सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में कब, क्या हो जाएगा आजकल कुछ नहीं पता चलता. हाल ही में रील लाइफ के दोस्त इशिता और एसीपी अभिषेक ने रियल लाइफ शादी करना का फैसला कर लिया है. इन लव बर्ड्स के प्यार को सेट पर कैद करने पहुंची सास, बहू और बेटियां की टीम ने की इशिता और एसीपी अभिषेक से बात.

Advertisement


एसीपी अभिषेक ने कहा कि सेट पर हम दोनों पूरी तरह सिर्फ अपने काम पर ध्यान देते हैं और सेट पर दिव्यांका मेरे लिए सिर्फ इशिता मैम हैं. सीरियल में आने वाले है एक नया टविसट जिसमें रूही को कुछ आतंकवादी मानव बम बना रहे हैं. ऐसे में इशिता पुलिस के साथ रूही को बचाने पहुंच जाती हैं. इसी के साथ ही अगले एपिसोड में इशिता के हाथों से एक खून भी होने वाला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement