Advertisement

Photo: हनीमून पर शाहीर शेख, भूटान के पहाड़ों में पत्नी संग बिता रहे समय

रुचिका कपूर, एकता कपूर फिल्म्स की हेड हैं. शाहीर शेख और रुचिका कपूर पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और रिश्ते में थे. दोनों के रिश्ते के बारे में काफी अफवाहें उड़ रही थीं, जिसके बाद शाहीर ने खुद फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था.

शाहीर शेख-रुचिका कपूर शाहीर शेख-रुचिका कपूर
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 28 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

सीरियल कुछ रंग प्यार के ऐसे भी के एक्टर शाहीर शेख इन दिनों अपनी पत्नी रुचिका कपूर के साथ वेकेशन एंजॉय कर रहे हैं. शाहीर शेख ने रुचिका कपूर संग गुपचुप कोर्ट मैरिज की थी, जिसके बाद दोनों हनीमून के लिए निकल गए हैं. शादी के बाद दोनों एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए भूटान गए हैं. अब शाहीर ने रुचिका संग समय बिताते हुए एक फोटो शेयर किया है. 

Advertisement

भूटान के पहाड़ पर शाहीर-रुचिका

शाहीर ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें वह और रुचिका दोनों एक पहाड़ की चोटी पर बैठे हैं. इस फोटो के कैप्शन में खुद को दुनिया  के शिखर पर बताया है. बता दें कि रुचिका कपूर, एकता कपूर फिल्म्स की हेड हैं. शाहीर शेख और रुचिका कपूर पिछले काफी समय से एक दूसरे को जानते थे और रिश्ते में थे. दोनों के रिश्ते के बारे में काफी अफवाहें उड़ रही थीं, जिसके बाद शाहीर ने खुद फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था.

पत्नी से पहले दोस्त है रुचिका- शाहीर 

शाहीर के मुताबिक उन्हें इस साल इस बात का अंदाजा हुआ कि वह रुचिका संग शादी करना चाहते हैं. रुचिका को लेकर शाहीर ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘हमारे रिश्‍ते की सबसे अच्‍छी बात यह है कि हम पहले अच्‍छे दोस्‍त हैं फिर पति-पत्‍नी. एक एक्‍टर होने के नाते मुझे हर पल कैमरे के सामने एक किरदार में रहना पड़ता है, लेकिन मुझे एक ऐसी पार्टनर मिली है, जिसके सामने मैं वह बना रह सकता हूं, जो मैं असल में हूं.’ 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV  

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

शाहीर की मुलाकात दो साल पहले रुचिका से एक कॉमन दोस्त के जरिए हुई थी. उस समय रुचिका फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के काम में व्यस्त थीं. दोनों अच्छे दोस्त बने और डेढ़ साल पहले ही डेट करना शुरू किया.शाहीर ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी के बारे में बात की थी और उसके कुछ दिन बाद उन्होंने रुचिका संग कोर्ट मैरिज करके सभी को चौंका दिया था. एकता कपूर ने भी दोनों की शादी पर आश्चर्य जताया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement