Advertisement

अभि और प्रज्ञा के बीच आई शक की दीवार...

'कुमकुम भाग्‍य' टीवी शो भी टीआरपी रेटिंग के टॉप फाइव शो में से एक है. इसमें प्‍यार और तकरार के बीच दिखाया जाने वाला फैमिली ड्रामा दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाए हुए है...

अभि और प्रज्ञा अभि और प्रज्ञा
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 14 जून 2016,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

जी टीवी के पसंदीदा शो 'कुमकुम भाग्‍य' में अभि और प्रज्ञा के बीच की दूरियां कम होने की जगह बढ़ती ही जा रही हैं. तुन का सच सामने आने बाद भी वह बदली नहीं है और उसकी शातिर चाल में एकबार फिर प्रज्ञा फंस गई. इस बार अभि और प्रज्ञा के बीच दूरी बनाने के लिए आ गया है एक नया किरदार जिसका नाम चंपक है.

Advertisement

अभि और प्रज्ञा के घर में चल रही पार्टी में आए इस मेहमान का दावा है कि वह और प्रज्ञा एक-दूसरे से प्‍यार करते हैं. उसकी ये बात सुनकर पूरा परिवार हैरान है और उससे भी ज्‍यादा परेशान हैं प्रज्ञा क्‍योंकि उसे खुद बारे में पता नहीं है. चंपक की बातों में आकर और तुन के भड़काने पर अभि गुस्‍से में आकर अपनी बीवी प्रज्ञा पर हाथ उठाने की भी कोशिश कर देता है.

जहां एक बार फिर से अभि के विश्‍वास को चोट पहुंची है तो वहीं प्रज्ञा का दिल भी टूट गया है. वह अभि के ऐसे बर्ताव से बहुत दुखी है और इसलिए उसे सहारा देने के लिए दादी आ गई हैं. अब आगे देखना मजेदार होगा कि क्‍या तुन अपनी चाल में कामयाब हो जाएगी या फिर चंपक का सच सबके सामने आ जाएगा...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement