Advertisement

टीवी से दूर हैं Nia Sharma, बोलीं- नहीं जानती कि मेरे पास काम आ क्यों नहीं रहा है

जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा को आखिरी बार साल 2020 में ऑनस्क्रीन देखा गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से टीवी पर नजर न आने की वजह पूछा गई. इसपर निया ने कहा कि सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहा है. मैं जानबूझकर टीवी से दूर नहीं हूं. इस साल कोई भी प्रोजेक्ट मेरे पास आया और फाइनल नहीं हो पाया है.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 03 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST
  • नहीं है निया शर्मा के पास काम
  • खुद को किस तरह रखती हैं पॉजिटिव

टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस निया शर्मा को आखिरी बार साल 2020 में ऑनस्क्रीन देखा गया था. हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस से टीवी पर नजर न आने की वजह पूछा गई. इसपर निया ने कहा कि सच कहूं तो मुझे नहीं पता कि मेरे पास काम क्यों नहीं आ रहा है. मैं जानबूझकर टीवी से दूर नहीं हूं. इस साल कोई भी प्रोजेक्ट मेरे पास आया और फाइनल नहीं हो पाया है. नहीं जानती कि मेरे पास काम आखिर आ क्यों नहीं रहा है. कोई मुझे अप्रोच नहीं कर रहा है. 

Advertisement

निया शर्मा ने कही यह बात
हालांकि, निया शर्मा ने इस बीच कई म्यूजिक वीडियोज किए हैं, जिन्होंने उन्हें व्यस्त रखा है. इसके अलावा निया शर्मा ने हाल ही में नया घर बनवाया है. निया शर्मा कहती हैं कि मुझे जरा सा काम अजीब महसूस कराता है. जब आपके पास काम नहीं होता है तो आप लो महसूस करने लगते हो. ऐसा नहीं कि मेरे पास काम की कमी है, लेकिन जब आप लंबे समय तक घर पर बैठ जाते हो तो यह आपके दिमाग में अजीब तरह से रिएक्ट करता है. आप सोचने लगते हों कि अब आगे क्या? रोज दिन में एक बार यह ख्याल आ ही जाता है. 

अजीब ख्याल न आए, इसके लिए निया शर्मा पार्टी करना पसंद करती हैं. निया कहती हैं कि मैं खुद को पॉजिटिव रखने की कोशिश करती हूं और खुद को समेटती हूं. मैंने लंबे समय में काफी मेहनत की है, ऐसे में मैं अगर कुछ समय के लिए घर पर बैठी भी हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि मेरे बुरे दिन आ गए हैं. शायद यह सही वक्त नहींलहै कि मेरे पास काम आए. 

Advertisement

निया शर्मा ने कराया ब्रालेस फोटोशूट, सिजलिंग अदाओं के दीवाने हुए फैंस

निया कहती हैं कि मैं एक बॉस लेडी बनना चाहती हूं. मैं बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम करना चाहती हूं. मैं चाहती हूं कि मेरा काम बोले. मैं बिजनेस में जाना चाहती हूं और एक ऐसी महिला बनना चाहती हूं जो ढेर सारे पैसे कमाए. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement