Advertisement

निया शर्मा ने किया बैकलेस टॉप में जबरदस्त डांस, फैन्स वीडियो देख हुए हैरान

बता दें कि दोनों ही बेस्टफ्रेंड हैं. दोनों का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि निया ने ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक टॉप पहना हुआ है जो पूरी तरह से बैकलेस है. निया वीडियो में अपनी बॉडी के कर्व्ज फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. बेली पियरसिंग कराई हुई है. इस बैकलेस टॉप को निया ने ब्लू जीन्स के साथ कैरी किया है.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 7:22 AM IST
  • बैकलेस टॉप में निया का ग्लैमरस लुक
  • बेस्टफ्रेंड संग डांस करती आईं नजर
  • निया का वीडियो हुआ वायरल

एक्ट्रेस निया शर्मा टीवी इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा चर्चित और सोशल मीडिया पर फॉलो की जाने वाली स्टार हैं. इनके छह मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. निया अक्सर अपने फैन्स को फोटोज और वीडियोज पोस्ट कर ट्रीट देती हैं. अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. हाल ही में निया ने अपनी दोस्त रायना पंडित संग एक डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दोनों जबरदस्त नजर आ रही हैं. 

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
बता दें कि दोनों ही बेस्टफ्रेंड हैं. दोनों का यह डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि निया ने ब्लैक कलर का हॉल्टर नेक टॉप पहना हुआ है जो पूरी तरह से बैकलेस है. निया वीडियो में अपनी बॉडी के कर्व्ज फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. बेली पियरसिंग कराई हुई है. इस बैकलेस टॉप को निया ने ब्लू जीन्स के साथ कैरी किया है. बालों को खोला हुआ है. वहीं, रायना पंडित ने ऑफ व्हाइट टैंक टॉप पहना हुआ है, साथ ही बेज कलर की स्कर्ट कैरी की है. 

वीडियो शेयर करते हुए निया ने खास कैप्शन लिखा है. निया ने बेस्टफ्रेंड को भी टैग किया है. निया शर्मा टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. निया ने कई बड़े शोज में काम किया है. सीरियल एक हजारों में मेरी बहना है से निया ने टीवी पर डेब्यू किया था. 

Advertisement

मास्क ना पहनने पर ट्रोल निया शर्मा, यूजर बोले- इतना एटिट्यूड किस बात का?

बीते सालों में निया का जबरदस्त मेकओवर हुआ है. वे टीवी की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार की जाती हैं. निया को आखिरी बार म्यूजिक वीडियो तुम बेवफा हो में देखा गया था. निया के अपोजिट सॉन्ग में अर्जुन बिजलानी थे. निया की सोशल मीडिया पर ग्लैमरस फोटोज वायरल होती हैं. निया शर्मा कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में भी फंस चुकी हैं. इनकी और देवोलीना के बीच भहस काफी सुर्खियों में रही. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement