Advertisement

'उतर गए कपड़े!', गूगल पर Nia Sharma का नाम सर्च करने पर आती है ये अपडेट

निया शर्मा कहती हैं कि वह यह सब डिजर्व नहीं करतीं. पिछले कुछ सालों में निया शर्मा के बारे में काफी चीजें लिखी गई हैं. निया ने उस हर बात पर रिएक्ट किया जो उनके बारे में खराब, गलत और बेतुकी लिखी गई. झूठ लिखी गई.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:11 PM IST
  • निया शर्मा को मीडिया पर आया गुस्सा
  • एक्ट्रेस जब करती हैं गूगल पर खुद का नाम सर्च तो...

देखा जाए तो निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. शोबिज में इनका करियर भी काफी लंबा रहा है. खूब नाम कमाया है. अपनी दिलकश अदाओं से फैन्स का दिल जीता है, लेकिन सेलेब होना कोई आसान बात नहीं. दूर से जितनी इनकी लाइफ बढ़िया दिखती है, उतना ही यह यूजर्स और ट्रोल्स के निशाने पर भी रहते हैं. सोशल मीडिया पर न जाने कितनी खराब बातें इनको बोली जाती हैं.

Advertisement

हाल ही में एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने उन बातों पर रिएक्ट किया जो इंटरनेट पर उनके बारे में कही जा रही हैं, उड़ाई जा रही हैं और इसके साथ लगातार उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है.

निया शर्मा कहती हैं कि वह यह सब डिजर्व नहीं करतीं. पिछले कुछ सालों में निया शर्मा के बारे में काफी चीजें लिखी गई हैं. निया ने उस हर बात पर रिएक्ट किया जो उनके बारे में खराब, गलत और बेतुकी लिखी गई. झूठ लिखी गई. लोग उनकी इमेज को कहीं न कहीं इन चीजों को करके खराब ही करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. जबकि, असल जिंदगी में निया शर्मा बहुत अलग हैं. उनकी असलियत कुछ और है. उनसे जाकर कोई न्यूज कन्फर्म नहीं कर रहा है. बस उनके बारे में गलत-सही लिखे चला जा रहा है. 

Advertisement

निया ने किया रिएक्ट
बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में निया शर्मा ने कहा, "मैं एक वह इंसान नहीं हूं, जिसके बारे में खराब लिखा जा रहा है. मैं ऐसा डिजर्व नहीं करती हूं. मेरे बारे में सेक्सियस्ट चीजें लिखी जा रही हैं जैसे निया शर्मा चली, दिख गए कपड़े, उतर गए कपड़े, यह मैं नहीं हूं यार." निया शर्मा का कहना रहा कि उनके बारे में कई ऐसी न्यूज हैं कि जब भी कोई उनका नाम सर्च करता है तो वह न्यूज दिखती हैं. निया शर्मा ने कहा, "किसी को नहीं पता कि निया शर्मा कौन है और वह मेरे बारे में गूगल कर रहा है तो उसके सामने क्या चीजें आ रही हैं कि निया शर्मा कुछ नहीं बस बॉर्डरोब मैलफंक्शन (जो ढंके कपड़े नहीं पहनता) की दुकान है. मेरे बारे में खराब चीजें सबसे ज्यादा हिंदी पबल्सिकेशन्स लिखते हैं. मैं एक वह इंसान नहीं हूं जो यह कहे कि मेरे बारे में मत लिखो, लेकिन इतना गंद को मत मचाओ कम से कम."

वर्कफ्रंट की बात करें तो निया शर्मा हाल ही में कुणाल रॉय कपूर के साथ एक म्यूजिक वीडियो में नजर आई थीं. 'हैरान' गाने में निया शर्मा की कुणाल के साथ सिजलिंग कैमिस्ट्री देखने लायक थी. फैन्स को यह गाना खूब पसंद आया था. निया शर्मा के अंदाज का हर कोई दीवाना है. निया शर्मा इंडस्ट्री की सबसे बेबाक और बिंदास एक्ट्रेस मानी जाती हैं. अपने फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट को फ्लॉन्ट करने से निया शर्मा कभी नहीं कतराती हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement