Advertisement

'पोर्नस्टार' कहे जाने पर निया शर्मा ने दिया कुछ ऐसा जवाब

हाल ही में निया शर्मा ने अपने फोटोशूट का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. उनके पोस्ट पर कई लोगों ने उनपर भद्दे कमेंट्स किए थे. निया ने लोगों को करारा जवाब दिया है.

निया शर्मा निया शर्मा
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:13 PM IST

आजकल सोशल मीडिया पर सिलेब्स को ट्रोल करना, उन पर भद्दे कमेंट करने का ट्रेंड है. ऐसा ही कुछ हुआ है टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा के साथ.

इस एक्ट्रेस ने कटरीना, आलिया को छोड़ा पीछे, बनी तीसरी सबसे Sexy महिला

एशिया की तीसरी सबसे सेक्सी महिला निया सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी तस्वीरों को पोस्ट करने के लिए सुर्खियों में रहती हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपने फोटोशूट का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसपर कई आपत्तिजनक कॉमेंट्स आए. पोस्ट पर किसी ने उन्हें 'पोर्न स्टार' कहा तो किसी ने 'अटेंशन सीकर'.

Advertisement

लेकिन निया को भी लोगों को करारा जवाब देना आता है. उन्होंने अपने फोटोशूट कर एक और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ओह! यहां उस फोटोशूट की एक और वीडियो है! क्या आप एक लड़की के ऊपर फिर से फूहड़ बातें करने के लिए तैयार हैं? आगे बढिए... जैसे ही ये शूट पूरा होता है... मैं पांच पोस्ट और करूगीं! मैं हर किसी की सराहना करती हूं जिन्होंने अपनी बिल्कुल बेकार जिंदगी से समय निकाला और मेरे पिछले वीडियो पर गंदे कमेंट्स किए.'

बता दें कि निया जल्द ही मशहूर सिंगर टोनी कक्कड़ के म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगी. टोनी मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई हैं. निया 'वादों का क्या हुआ' नाम के सॉन्ग में नजर आएंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement