
बोल्ड और ब्यूटीफुल निया शर्मा आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. खुद को फिट रखने के लिए निया शर्मा कई चीजें करती हैं. आजकल इनपर हेडस्टैंड सीखने का भूत सवार है. कुछ दिनों पहले तक इन्हें पोल डांस सीखना था. इसी बीच हेडस्टैंड करते हुए निया शर्मा ने वीडियो पोस्ट किया है, जिसे करना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा है. निया इस समय तो किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन फैन्स का मनोरंजन करने के लिए वह सोशल मीडिया पर अपडेट्स शेयर करती रहती हैं.
निया का वीडियो वायरल
निया शर्मा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं बस इतना कहना चाहती हूं कि मैंने इसकी अभी शुरुआत ही की है. मैं इंतजार कर रही हूं अल्ट्रा प्रो मैक्स लेवल तक पहुंचने का (बीच में डेथ है)." निया शर्मा का यह काफी विटी कैप्शन था. उन्होंने अपनी फनी सेंस ऑफ ह्यूमर को इसके जरिए बताने की कोशिश की है. वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा ऑरेंज कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और पैंट्स में नजर आ रही हैं.
फैन्स निया शर्मा के इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, "ओ तेरी". निया शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए बैकग्राउंड में अर्जुन बिजलानी का गाना 'तुम बेवफा हो' ऐड किया है. निया शर्मा को उनकी ग्लैमरस इमेज के लिए जाना जाता है. उनकी बोल्ड और खूबसूरत तस्वीरों को खूब लाइक और शेयर किया जाता है. निया शर्मा अपनी इन तस्वीरों में टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती दिखती हैं.
शिमरी ब्राउन कलर की ड्रेस में Nia Sharma बोल्ड अंदाज, फैंस बोले- 'हाय गर्मी'
निया शर्मा टीवी टाउन की सबसे स्टाइलिश अभिनेत्रियों में शामिल हैं. निया जितनी स्टाइलिश हैं उतनी ही बेहतरीन अदाकारा भी हैं. निया शर्मा अपने लुक्स की तरह रोल्स के साथ एक्सपेरिमेंट करने से नहीं चूकतीं. कोई मौका निया ऐसा नहीं छोड़ती हैं, जब फैन्स के बीच उनकी चर्चा न हो रही हो. खुद की सिजलिंग फोटोज और सेंसेशनल डांस मूव्ज से निया सभी का दिल बहलाए रखती हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री का भी निया बड़ा चेहरा बन चुकी हैं.