Advertisement

Nia Sharma के किलर पोल डांसिंग पर फिदा हुए फैंस, Rubina Dilaik भी हुईं इंप्रेस, लिखा-Wohooooo

Nia Sharma Pole Dancing Video: निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निया अपने घर पर ही पोल डांसिंग की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं. निया का वीडियो देखकर यह तो हम कह सकते हैं कि पोल डांसिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है. निया पूरे परफेक्शन के साथ पोल डांसिंग कर रही हैं. 

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • निया शर्मा ने किया पोल डांस
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ निया का वीडियो
  • फैंस कर रहे निया के डांस की तारीफ

बोल्ड लुक्स और दिलकश अदाओं से फैंस के दिलों को घायल करने वाली निया शर्मा इन दिनों अपने नए गाने फूंक ले को लेकर चर्चा में हैं. निया के इस गाने को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. इंस्टाग्राम पर फूंक ले सॉन्ग पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपने रील्स वीडियो शेयर रहे हैं. फूंक ले सॉन्ग में निया ने धमाकेदार डांस किया है. गाने की सक्सेस के बाद अब निया ने पोल डांसिंग सीखनी शुरू कर दी है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर छाया निया का पोल डांसिंग वीडियो

निया शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में निया अपने घर पर ही पोल डांसिंग की प्रैक्टिस करती हुई नजर आ रही हैं. निया का वीडियो देखकर यह तो हम कह सकते हैं कि पोल डांसिंग में भी उनका कोई जवाब नहीं है. निया पूरे परफेक्शन के साथ पोल डांसिंग कर रही हैं. 

वीडियो में निया ब्लू स्पोर्ट्स ब्रा और व्हाइट शॉर्ट्स में नो मेकअप लुक में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला ही रखा है. एक्ट्रेस ने अपने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा-@lipsa893 ने मुझे बताया कि मैं बहुत अच्छा कर रही थी. तीसरा दिन. मुझे मोटिवेट करने के लिए सिर्फ थोड़ी सी तारीफ की जरूरत होती है.


कभी स्विमिंग-कभी साइकिलिंग, Sara Ali Khan को आई मालदीव वेकेशन की याद, थ्रोबैक वीडियो शेयर कर याद किए खूबसूरत पल 

Advertisement


Bigg Boss 15, 18 Jan 2022, Written Updates: करण-तेजस्वी के रिश्ते को मिली फैमिली की मंजूरी, देवोलीना की मां ने किया बिहू डांस 

निया की पोल डांसिंग पर फिदा हुए सेलेब्स-फैंस
निया शर्मा की किलर पोल डांसिंग से सिर्फ फैंस ही नहीं, बल्कि कई सेलेब्स भी इंप्रेस हो रहे हैं. रुबीना दिलैक ने निया के वीडियो पर कमेंट किया Wohooooo. इसके साथ उन्होंने फायर इमोजी भी बनाई है.

वहीं, कई फैंस भी कमेंट करके निया की जमकर तारीफें कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फिटनेस डीवा. एक दूसरे यूजर ने लिखा- प्लीज संभल कर. एक यूजर ने लिखा- Wow और कई सारी हार्ट इमोजी बनाकर निया पर अपना प्यार बरसाया है. हमें तो निया का पोल डांस काफी अट्रैक्टिव लगा, आप भी बताएं आपको निया ने कितना इंप्रेस किया. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement