Advertisement

Nia Sharma ने पान की दुकान पर किया 'Phoonk Le' गाना प्रमोट, ट्रोल्स बोले- उफ्फ... इतनी चीपनेस

सोशल मीडिया पोस्ट इनके इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक पान की दुकान के आगे 'फूंक ले' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST
  • ट्रोल्स के निशाने पर आईं निया
  • रिलीज होने वाला है 'फूंक दे' गाना

एक्ट्रेस निया शर्मा सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीवी सेलिब्रिटी हैं. इनकी सीरियल्स ही नहीं, म्यूजिक वीडियोज भी काफी लोकप्रिय हैं. अपने बोल्ड फैशन सेंस के चलते भी यह न्यूज में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पोस्ट इनके इंटरनेट पर आते ही वायरल हो जाते हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वह एक पान की दुकान के आगे 'फूंक ले' गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. साथ ही सॉन्ग को प्रमोट भी कर रही हैं. निया का यह सॉन्ग जल्द ही रिलीज होने वाला है, लेकिन एक्ट्रेस के सॉन्ग को प्रमोट करने का तरीका फैन्स को पसंद नहीं आया है. 

Advertisement

ट्रोल्स के निशाने पर आईं निया
निया शर्मा अपने इस एक्ट के चलते ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. 10 जनवरी को यह सॉन्ग रिलीज होगा. इंस्टाग्राम पर निया शर्मा ने इस गाने के पहले लुक को शेयर किया था. एक्ट्रेस के फैन्स और फॉलोअर्स उनके लुक की तारीफ करते नजर आए थे. ब्लैक लहंगे और पारंपरिक मेकअप और जूलरी में निया काफी खूबसूरत नजर आई थीं. 

सॉन्ग को प्रमोट करने के निया ने पान की दुकान चुनी. इस दौरान एक्ट्रेस हल्के पिंक लहंगे में नजर आईं. बिकिनी स्टाइल ब्लाउज के साथ निया ने न्यूड मेकअप किया हुआ था. बालों को खुला रखा था और हील्स की जगह निया ने स्पोर्ट शूज पहने थे. निया के वीडियो पर यूजर्स जमकर एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इसको बस यही आता है." एक और यूजर ने लिखा, "उफ्फ्फ... इतनी चीपनेस. यह सच में सबसे अलग और अजीब प्राणी है."

Advertisement

जब दोस्तों ने उठाए Nia Sharma के कपड़ों पर सवाल, पूछा- तुम अवॉर्ड फंक्शन में Naked क्यों जाती हो?

निया शर्मा टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 'एक हजारों में मेरी बहना' टीवी सीरियल करने के बाद निया शर्मा की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी. निया अब कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने लगी हैं. हाल ही में निया शर्मा का रिलीज हुआ गाना दो घूंट फैन्स द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है. इस गाने में निया ने अपनी सेंसेशन अदाओं से फैन्स को फिर एक बार अपना दीवाना बना दिया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement