Advertisement

सिजलिंग डांस मूव्ज देख Nia Sharma पर फिदा हुए फैन्स, बोले- यह लड़की पागल करके मानेगी

पिछले कुछ सालों में निया शर्मा की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. दिलचस्प कॉन्टेंट और अपने डांस वीडियोज से निया पॉपुलैरिटी के मामले में आसमान छू रही हैं.

निया शर्मा निया शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST
  • निया के दीवाने हुए फैन्स
  • रोनित रॉय ने किया कॉमेंट
  • श्वेता संग जमी निया की दमदार केमिस्ट्री

सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वालीं टीवी स्टार निया शर्मा एक शानदार एक्ट्रेस होने के साथ दमदार डांसर भी हैं. निया इस समय तो किसी सीरियल में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन फैन्स का मनोरंजन करने के लिए वह सोशल मीडिया पर खुद के डांस वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. कोई मौका निया ऐसा नहीं छोड़ती हैं, जब फैन्स के बीच उनकी चर्चा न हो रही हो. खुद की सिजलिंग फोटोज और सेंसेशनल डांस मूव्ज से निया सभी का दिल बहलाए रखती हैं. म्यूजिक इंडस्ट्री का भी निया बड़ा चेहरा बन चुकी हैं. 

Advertisement

निया का वायरल हो रहा डांस वीडियो
पिछले कुछ सालों में निया शर्मा की फैन फॉलोइंग में तेजी से इजाफा देखने को मिला है. दिलचस्प कॉन्टेंट और अपने डांस वीडियोज से निया पॉपुलैरिटी के मामले में आसमान छू रही हैं. निया शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर खुद का एक डांस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उनके सिजलिंग मूव्ज को देख फैन्स उनपर फिदा हो रहे हैं. 'डांस दीवाने' की सेमीफाइनलिस्ट श्वेता शारदा संग निया फ्लॉलेस मूव्ज दिखाती नजर आ रही हैं. फैन्स को भी निया का यह डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. 

इसके साथ ही निया के इस वीडियो पर सेलेब्स भी कॉमेंट कर रहे हैं. रोनित रॉय ने कॉमेंट कर लिखा, "होली मदर ऑफ गॉड निया, मुझे नहीं पता था कि डांस में तुम इतनी अच्छी हो. क्या बात है. खूब शानदार. श्वेता के साथ एक-एक स्टेप को मैच करना बहुत मुश्किल होता है और तुमने कर दिखाया है."

Advertisement

निया शर्मा ने कराया ब्रालेस फोटोशूट, सिजलिंग अदाओं के दीवाने हुए फैंस

वीडियो में देखा जा सकता है कि निया शर्मा ने ब्लू शेड की स्पोर्ट्स ब्रा पहनी हुई है और व्हाइट फ्रिल वाले शॉर्ट्स पहने हुए हैं. साथ ही निया ने मैचिंग शूज पहने हैं. बालों को खुला रखा है और बिना मेकअप के निया नजर आ रही हैं. निया के इस अंदाज पर फैन्स फिदा हो गए हैं. एक फैन ने लिखा, "आप दोनों ही बहुत शानदार हो." एक और फैन ने लिखा, "यह लड़की हम सभी को पागल करके ही मानेगी. क्या बात है निया."

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement