Advertisement

जीत गई इशि मां की ममता, निधि का हुआ पर्दाफाश

स्टार प्लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें हैं' ने एक बार फिर से टीआरपी में छलांग लगाई है और इसका कारण है निधि और शगुन का ड्रामा जिसे आडिएंस काफी पसंद कर रही है...

दिव्यांका त्रिपाठी और अदिति भाटिया दिव्यांका त्रिपाठी और अदिति भाटिया
वन्‍दना यादव
  • नई दिल्‍ली,
  • 26 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

इशिता और रमन की मोहब्बतों का सफर सुहाना कम और दर्द से भरा ज्यादा रहा है. इसी के साथ उनके बच्चों की जिंदगी में भी कोई न कोई प्राब्लम आती ही रहती है. स्टार प्लस के पसंदीदा शो 'ये हैं मोहब्बतें' में एक बार फिर से शगुन और निधि का मसालेदार ड्रामा शुरू हो चुका है.

पिछले कुछ एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि किसी ने आलिया पर एसिड अटैक किया और इसका दोषी सभी अदि को मान लेते हैं. लेकिन आलिया और अदि दोनों जानते हैं कि ये अदि ने नहीं किया है. इन दोनों की बात कोई मानने को तैयार नहीं होता लेकिन अदि जानता है कि ये किसी और ने किया पर उसे उसकी शक्ल याद नहीं होती. 

Advertisement

बहुत सोचने के बाद उसे याद आता है कि एसिड अटैक करने वाला रूही की तरह दिख रहा था. लेकिन उसकी बात पर कोई यकीन नहीं करता और आखिरकार सच सामने आ ही जाता है. ये सब निधि करती है ताकी वह रूही को फंसा कर इशिता से बदला ले सके.

खैर सच सबके सामने आ गया और इसी के साथ एक बार फिर से इशिता की ममता ने बाजी मार ली. आगे और क्या होना है, ये तो अगले एपिसोड में ही पता लगेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement