Advertisement

BB14: निक्की तंबोली हुईं बेघर, घर में हुई इन दो नए कंटेस्टेंट्स की एंट्री

जहां एक ओर निक्की तंबोली घर से एव‍िक्ट हो गईं, वहीं शो में दो नए कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और राखी सावंत की एंट्री हुई. ऑड‍ियंस के कम वोट्स के चलते निक्की तंबोली मजबूत कंटेस्टेंट होने के बावजूद शो में ट‍िक नहीं पाईं.

न‍िक्की तंबोली न‍िक्की तंबोली
aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 06 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:55 AM IST

बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार में एव‍िक्शन और एंटरटेनमेंट का तड़का बराबर लगा. जहां एक ओर निक्की तंबोली घर से एव‍िक्ट हो गईं, वहीं शो में दो नए कंटेस्टेंट विकास गुप्ता और राखी सावंत की एंट्री हुई. ऑड‍ियंस के कम वोट्स के चलते निक्की तंबोली मजबूत कंटेस्टेंट होने के बावजूद शो में ट‍िक नहीं पाईं. 

वीकेंड का वार में सलमान ने सबसे पहले तो राहुल को आख‍िरी टास्क में अपना बेस्ट नहीं देने के लिए काफी कुछ सुनाया. इसके बाद उन्होंने शो के एक्स-कंटेस्टेंट रह चुके मास्टरमाइंड विकास गुप्ता और राखी सावंत का स्वागत किया. बिग बॉस में शन‍िवार को इन दो कंटेस्टेंट्स ने आते ही घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया. राखी सावंत ने दिशा परमार बनकर राहुल के साथ मस्ती की. 

Advertisement

कंटेस्टेंट्स की एंट्री के बाद सलमान ने निक्की तंबोली के एव‍िक्शन का अनाउंसमेंट किया. सलमान ने उन्हें शुभकामनाएं दी. जाते-जाते निक्की ने एजाज खान को शो जीत कर आने को कहा. 

राहुल को द‍िखाया बाहर का रास्ता 

इसके अलावा शो के अपकमिंग एप‍िसोड के टीजर में सलमान राहुल को बाहर का रास्ता दिखाते भी नजर आ रहे हैं. शो जीतने के प्रति अपना डेड‍िकेशन नहीं दिखाने को लेकर सलमान राहुल से कारण पूछते हैं. राहुल कुछ बताते उससे पहले ही सलमान उन्हें शो छोड़ने को कह देते हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement